राजस्थान: जयपुर सहित इन शहरों में खुलेगी मॉल जैसी शराब की दुकानें, मिलेंगी बेस्ट क्वालिटी प्रीमियम ब्रांड

जयपुर: राजधानी जयपुर समेत अन्य बड़े शहरों में एयर कंडीशनर मॉडल वाइन शॉप पर अब शराब के शौकीन घूम-घूम कर अपनी पसंद की ब्रांड की शराब खरीद सकेंगे. इन दुकानों पर हेरिटेज से लगाकर विदेशी महंगी ब्रांड की लिकर उपलब्ध होंगी. शहरों के अलावा प्रदेश के मुख्य एयरपोर्ट पर भी इस तरह की शराब की दुकानें खोले जाने की योजना है.

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई आबकारी नीति में इस बार एयरपोर्ट और बड़े शहरों में शराब की मॉडल दुकानें खोली जानी है. इसकी कवायद शुरू हो चुकी है. दूसरे राज्यों की तर्ज पर खुलने वाली इन दुकानों में शराब लेने वाले लोगों को वैसा ही अनुभव होगा जैसे उन्होंने किसी मॉल में होता है. क्योंकि इसके लिए बकायदा दुकान को फुली फर्निश्ड और वातानुकूलित बनाया जाना है.

आपको बता दें कि इसके लिए दुकान का एरिया भी इतना बड़ा होगा का खरीददार आसानी से दुकान में घूम-घूम कर अपनी पसंद की ब्रांड को देख सकेगा और उसे खरीद सकेगा. आबकारी विभाग के इस मॉडल के तहत ये दुकाने शॉप राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (RSBCL) के सहयोग से खोली जाएंगी.

आरएसबीसीएल इसके लिए किसी प्राइवेट फॉर्म में व्यक्ति को पार्टनरशिप के तौर पर भी लगाएगा. इसमें पार्टनर का चयन ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए होगा. जो कंपनी के ऑप्शन में ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही पार्टनर बनाया जाएगा. आपको बता दें कि ई नीलामी में लगने वाली बोली ही उस शराब की दुकान के लाइसेंस की फीस होगी.

आबकारी विभाग के अधिकारी पिछले साल कर्नाटक, हैदराबाद समेत कुछ जगह का दौरा करने गए. जहां उन्होंने इस तरह के मॉडल की दुकानों को देखा. इसी तर्ज पर राजस्थान में भी इन्हें खोलने का निर्णय किया गया है. आरएसबीसीएल दुकानों का आवंटन जयपुर शहर के लिए 26 लाख रुपए, जोधपुर–उदयपुर शहर के लिए 20 लाख रुपए और दूसरे शहरों के लिए 15 लाख रुपए की सालाना लाइसेंस फीस पर होगा.

वर्तमान समय में शराब की जो दुकानें हैं उनमें लिमिटेड और औसत रेट की शराब उपलब्ध होती है. वहीं यहां कई हेरिटेज और विदेशी ब्रांड की शराब नहीं मिल पाती. लेकिन इन मॉडल शॉप पर आपको हर तरह की हेरिटेज शराब प्रीमियम वाइन और प्रीमियम बीयर मिल सकेगी.

इनको शराब खरीदने से पहले उनकी रेट और उनके बारे में तमाम जानकारी भी मिल सकेंगी. यह तमाम दुकानें 500 वर्ग फीट या उससे ज्यादा बड़े एरिया में खोली जाएंगी. शहरों के साथ ही साथ इन्हें प्रमुख एयरपोर्ट पर भी खोला जाना है.

इसके लिए भी आबकारी विभाग ने आवेदन मांगे हैं. हालांकि एयरपोर्ट पर शराब की दुकान कौन खोलेगा और कितने स्पेस में खोलेगा ? इसका निर्णय एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास ही रहेगा. आबकारी विभाग इसके लिए केवल लाइसेंस और शराब उपलब्ध करवाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *