देशभर में इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है इसके साथ ही साथ बिजली कटौती की समस्या भी खूब परेशान कर रही है. ऐसा शायद पहली बार हो रहा है जब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या भयंकर चल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली ना के बराबर आती है ऐसे में जनता बेहद परेशान है.
इसीलिए आज हम आपको इस समस्या का निवारण बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिजली कटौती के बाद भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. खास बात यह भी है कि यह आपकी जेब खाली भी नहीं करेगा और थोड़े बहुत खर्च से ही आप सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
दरअसल वर्तमान समय में मार्केट में कंपैक्ट साइज वाले रिचार्जेबल पंखे मौजूद है. एक बार चार्ज करना पड़ता है और फुल चार्ज होने के बाद यह कई घंटों तक हवा दे सकते हैं. ऐसे ही कुछ पंखों की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं.
1–Amazon Basics High Speed rechargeable Fans :– ऐमेज़ॉन बेसिक का यह पंखा आपके लिए काफी अच्छा है साथ ही इसकी साइज भी काफी छोटी है इसके चलते आप इसे कहीं भी रख सकते हैं. यह 100 फीसदी कॉपर मोटर के साथ आता है जिसकी कीमत तकरीबन 1899 रूपए है.
2– Nubilous powerful High Speed rechargeable Fans :– इस कंपनी का यह रिचार्जेबल फैन वाकई काफी अच्छा है. यह आपको लेड लाइट के साथ मिलता है. इसमें 2 स्टेप स्पीड और 21 लेड लो मीडियम और हाई ब्राइटनेस मौजूद है. इसका डिजाइन भी काफी अलग है. आपको बता दें कि इस पंखे को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता. जिसके बाद यह 8 घंटे तक हवा दे सकता है. खास बात यह भी है कि इसकी कीमत मात्र ₹799 है.
3– Luminous buddy High Speed rechargeable Fans:– इस कंपनी का फैन भी आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है. इसे बनाने में हाई क्वालिटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके चलते इसकी क्वालिटी अन्य पंखों से ज्यादा अच्छी है. यह कम वोल्टेज पर भी बेहतरीन हवा दे सकता है. इसकी कीमत तकरीबन 1915 रुपए है.
4–BAJAJ PYGMY mini 110 MM 10 W High Speed rechargeable Fans:– बजाज कंपनी के इस पंखे को एक बार चार्ज करने के बाद यह 4 घंटे तक आपको हवा दे सकता है. आप इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. इसकी कीमत तकरीबन 849 रुपए से शुरू होती है.
यदि आप इनमें से किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो ऐमेज़ॉन जैसे प्लेटफार्म पर इन पंखों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.