अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल कस्बे के लोगों का 6 अगस्त का दिन बेहद यादगार रहा. क्योंकि यहां के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लाइट कैमरा, एक्शन के शब्द लोगों के कानों में कई घंटों तक सुनाई दिए. दरअसल यहां स्टेशन पर आई टॉप फिल्म प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के बैनर के तले बन रही एक हॉलीवुड मूवी ‘इन्हेरिटेंस’ की शूटिंग हुई है.
हालांकि शूटिंग के दरम्यान प्लेटफार्म पर किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन प्लेटफार्म के पास आवासीय कॉलोनी के मकान की छतों से लोगों ने शूटिंग के कुछ यादगार पल अपने कैमरों में कैद किए हैं. इस हॉलीवुड मूवी के लिए स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर दोपहर 12:23 पर खैरतल पहुंची जो कि 2:40 पर वापस दिल्ली की ओर प्रस्थान कर गई.
हॉलीवुड मूवी के लिए आए कलाकारों की टीम ने स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव में डिब्बों में चढ़ने के सीन को फिल्माया. मुख्य रूप से यहां एक अंग्रेजी महिला कलाकार पर ट्रेन में चढ़ने का सीन फिल्माया गया. लेकिन यह सीन कई बार गलत हुआ जिसके चलते इसका कई बार रिटेक भी किया गया. इस फिल्म में स्टेशन पर सामान सहित सवारियों, टिकट चेकर, गार्ड कुली और पुलिस आदि भी मौजूद रहे.
शूटिंग के लिए चुकाई इतनी धनराशि !
बताया जा रहा है कि इस फिल्म प्रोडक्शन ने यहां पर शूटिंग करने के लिए रेलवे को 10 करोड़ का भुगतान किया है. जिसकी एवज में स्टेशन और रेल में पूर्ण सुरक्षा सफाई और बिना किसी व्यवधान की सुविधा टीम को दी गई. इस मौके पर जयपुर डिवीजन के कई अधिकारी, रेलवे पुलिस, जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे.
ताकि शूटिंग में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हो साथ ही सुरक्षा मानकों को भी सुनिश्चित किया जा सके. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा यह धनराशि इसलिए भी ज्यादा वसूली गई क्योंकि शूटिंग के दरम्यान रेलवे के कई कार्य व्यवधान में रहे. जिसके चलते बोर्ड को काफी आर्थिक नुकसान हुआ जिसकी भरपाई टीम ने स्वयं की है.
क्योंकि इस दरमियान किसी भी यात्री को प्लेटफार्म पर आने की अनुमति नहीं थी. इसके अलावा भी प्लेटफार्म पर रेलवे के कई कार्य विलंबित रहे जिनकी भरपाई की जानी भी आवश्यक थी. आपको बता दें कि यह किशनगढ़ बास के उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा, डीएसपी अतुल अगरे, थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा, चिकित्सा विभाग के डॉ नितिन शर्मा, डॉक्टर दीपिका करण चौधरी, रेखा यादव, सुनीता चौधरी और दिनेश यादव एंबुलेंस के साथ मौजूद रहे.
सभी अधिकारी यहां इसलिए उपस्थित रहे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की अवस्था में तुरंत एक्शन लिया जा सके. कड़ी सुरक्षा का नतीजा रहा कि यहां किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई और शांतिपूर्ण तरीके से शूटिंग पूरी हुई और टीम सुरक्षित तरीके से वापस लौट सकी.