आपने आज तक कई घरों में दीवारों पर भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर देखी होगी. ऐसे में कई बार आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठा होगा कि आखिर इस तस्वीर को लगाने का उद्देश्य क्या है? आपको बता दें कि यह तस्वीर ना सिर्फ एक सजावट की वस्तु है बल्कि इसका उद्देश्य सजावट से कहीं बढ़कर है. वास्तव में इस तस्वीर का महत्व इतना अधिक है कि इससे हमारी किस्मत भी पलटी मार सकती है.
दावा किया जाता है कि यह तस्वीर घर की उपयुक्त दिशा में लगाने के पश्चात घर की आर्थिक परिस्थिति सुधरती है इसके साथ ही साथ यह घर में सुखमय वातावरण पैदा करती है. यह प्रतिष्ठा वर्धक भी है और इससे करियर के बेहतरीन अवसर में भी मदद मिलती है. ऐसे में आप भी अपने घर में इस तस्वीर को लगाकर अपनी किस्मत का परीक्षण कर सकते हैं.
हो सकता है कि आपको इसके अच्छे लाभ प्राप्त हो जाए ! लेकिन इसके लिए यह जानना भी आवश्यक है कि इस तस्वीर को घर में लगाने के लिए कौन सी दिशा उपयुक्त है ? साथ ही इस तस्वीर को लगाने के लिए किन बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखना चाहिए? आज हम आपको इसी विषय में महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं. कौन सी दिशा है उपयुक्त ?
- यदि इस तस्वीर को आप अपने ऑफिस में लगाने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि तस्वीर इस तरह से लगी होनी चाहिए कि घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर आते हुए दिखे. ऑफिस में इस तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाइए.
- यदि इस तस्वीर को आप घर में लगाने जा रहे हैं तो पूर्व दिशा आपके लिए ठीक रहेगी. यदि इसे आप घर के हॉल में लगाने जा रहे हैं तो दक्षिण दिशा भी ठीक है.
इन बातों का रखें ध्यान :– मित्रों सात घोड़ों की यह तस्वीर खरीदने से पहले ध्यान रखें कि यह घोड़े प्रसन्नचित प्रतीत हो रहे हो. इन घोड़ों के मुंह पर लगाम बंधी हुई ना हो. साथ ही यह तस्वीर देखने में बिल्कुल साफ हो.