राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कला संस्कृति खानपान और ऐतिहासिक विरासत के चलते दुनिया भर में मशहूर है. यही कारण है कि यहां देश के कोने कोने से पर्यटन घूमने के लिए आते हैं. ना केवल देश से बल्कि विदेशी पर्यटक भी जयपुर घूमने में अच्छी खासी रुचि दिखाते हैं.
अब इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है और जयपुर में मानसून इस बार जमकर बरस रहा है. ऐसे में जयपुर की भौगोलिक कलाकृतियां पहले से कहीं ज्यादा सुंदर दिखने लगी है और इस मौसम में जयपुर की इन जगहों पर जाने का अपना एक अलग ही मजा है जो आपको खूब आनंद देता है.
तो आइए जानते हैं जयपुर की कुछ उन खास जगहों के बारे में जहां बारिश के मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा है-
जल महल :– जयपुर शहर का जल महल मानसून में बेहद मनमोहक हो जाता है. यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय सूर्योदय और सूर्यास्त का है. यहां इस समय महल की बेहतरीन वास्तुकला का सबसे अच्छा नजारा देखने को मिलता है.
नाहरगढ़ किला :– अरावली की पहाड़ियों के किनारे बना नाहरगढ़ किला बारिश के मौसम में पर्यटकों का फेवरेट स्पोट बन जाता. इस किले के सामने की खूबसूरत झील का नजारा भी मानसून में देखते ही बनता है. अरावली की गहरी हरियाली के साथ आपको किले के अंदर का शीश महल और जयपुर का वैक्स म्यूजियम भी खूब मनमोहक लगेगा.
चंदलाई झील :– जयपुर शहर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर चंदलाई झील मानसून के मौसम में पहले से कई खूबसूरत लगने लगती है. बारिश के दौरान यहां प्राकृतिक खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. जहां आपको कई विदेशी प्रवासी पक्षी भी दिखाई देंगे.
इनके साथ ही साथ बारिश के मौसम में जयपुर का हवामहल भी कुछ कम नहीं है. क्योंकि इस वक्त हवामहल बिल्कुल धूला हुआ और साफ सुथरा सा नजर आता है. अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो हवा महल आपके लिए एक बेहतरीन जगह है जहां आप मानसून में इंजॉय कर सकते हैं.