जयपुर: से चंडीगढ़ का रास्ता तय करने में अब आपको हमेशा से तकरीबन 3 घंटे कम लगेंगे. हिमाचल की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी यह दूरी कुछ कम हो चुकी है और उनके समय की भी बचत होगी. इसके लिए कोटपूतली अंबाला इकोनामिक कॉरिडोर (एक्सप्रेस वे) तैयार हो चुका है और उद्घाटन की कगार पर है.
बता दें कि इस नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग की दूरी तकरीबन 311 किलोमीटर है. इस कोरिडोर से जयपुर से चंडीगढ़ के बीच की दूरी तकरीबन 477 किलोमीटर रह जाएगी. इसमें जयपुर से कोटपूतली और अंबाला से चंडीगढ़ के बीच की दूरी भी शामिल है. कम दूरी, अधिक समय बचत :–
वर्तमान समय में जयपुर से चंडीगढ़ जाने हेतु दिल्ली एनसीआर की तरफ से यात्रा करनी पड़ती है. दिल्ली को बाईपास करने के लिए वेस्टर्न पेरीफेरल कॉरिडोर से होकर जाना पड़ता है. जहां ट्रैफिक का दबाव बेहद ज्यादा होता है. केवल दूरी बल्कि ट्रैफिक की वजह से भी समय ज्यादा लगता है. अब इस नए रूट पर चंडीगढ़ से जयपुर की दूरी तकरीबन 50 से 60 किलोमीटर कम रह जाएगी साथ ही यहां ट्रैफिक का दबाव भी अन्य रूट की अपेक्षा बेहद कम है.
ऐसे में यात्रा सुगम हो सकेगी.समझिए चंडीगढ़ जयपुर दूरी रुट:–
- जयपुर से कोटपूतली (पनियाला) के बीच की दूरी तकरीबन 115 किलोमीटर है. पनियाला से ही यह कोरिडोर शुरू हो रहा है.
- कॉरीडोर की लंबाई कोटपूतली से अंबाला के बीच 311 किलोमीटर है.
- अंबाला से चंडीगढ़ की दूरी तकरीबन 51 किलोमीटर है.
- अधिंकाश रुट हरियाणा से होकर गुजरेगा.
- कोरिडोर की चौड़ाई 70 मीटर बताई जा रही है. साथ ही निर्माण लागत 11000 करोड रुपए होने का दावा है.
- कोरिडोर के दोनों और तकरीबन डेढ़ लाख पौधे लगाए जाने का दावा.
- 500 मीटर की दूरी पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम.
- रास्ते में ट्रॉमा सेंटर, फूड कोर्ट और ई वाहन चार्जिंग सुविधा उपलब्ध.