जयपुर : जयपुर रेलवे जंक्शन की कनेक्टिविटी कई भारतीय शहरों से काफी अच्छी है और हम दूरदराज के कई इलाकों में रेल के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं. लेकिन ऐसा देखा गया है कि साउथ के कुछ शहरों से जयपुर की कनेक्टिविटी अभी भी काफी मुश्किल बनी हुई है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि यहां से राजस्थान के यात्रियों को साउथ की तरफ सीधी ट्रेन नहीं मिल पाती ऐसे में उन्हें ट्रेन बदल बदल कर अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ती है.
इसीलिए आज हम जयपुर से हैदराबाद की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी और अच्छी खबर लेकर आए हैं आपको बता दें कि अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर हैदराबाद के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अर्थात जयपुर और हैदराबाद के बीच सप्ताह में एक बार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
इस ट्रेन को 3 जुलाई से शुरू किया गया और यह 28 अगस्त तक ही चलेगी. यह ट्रेन भीलवाड़ा, भोपाल और उज्जैन के रास्ते हैदराबाद तक जाएगी. हाल ही में रेलवे से मिली एक जानकारी के मुताबिक यह रेल हैदराबाद से जयपुर के लिए 1 जुलाई से 26 अगस्त तक ही चलेगी. यह ट्रेन हर शुक्रवार को हैदराबाद से रात 8:20 चलेगी जो रविवार को सुबह 5:25 जयपुर पहुंच जाएगी.
इस प्रकार से जयपुर से हैदराबाद के लिए 3 जुलाई से 28 अगस्त तक रविवार को दोपहर 3:20 पर यह ट्रेन रवाना होगी जो मंगलवार सुबह 3:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस रूट पर आपको अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, रतलाम, भोपाल, उज्जैन, अकोला, नांदेड, निजामाबाद समेत अन्य स्टेशनों से होकर गुजरना होगा.
हैदराबाद से जयपुर
यदि आप हैदराबाद से जयपुर की तरफ यात्रा करना चाहते हैं तो आपको यह ट्रेन हर शुक्रवार को प्राप्त होगी. हैदराबाद से जयपुर आने के लिए यह ट्रेन हर शुक्रवार को रात्रि 8:20 पर चलेगी जो रविवार सुबह 5:25 पर जयपुर पहुंच जाएगी.
जयपुर से हैदराबाद
और यदि आप जयपुर से हैदराबाद की तरफ यात्रा करना चाहते हैं तो यह रेल आपको रविवार को दोपहर 3:20 पर मिलेगी. जो कि मंगलवार सुबह 3:00 बजे आपको हैदराबाद पहुंचा देगी. वर्तमान में यह रेल 28 अगस्त तक ही दौड़ेगी लेकिन इसे आगे चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड में कुछ भी साफ नहीं किया है.