जयपुर : राजस्थान राज्य में अधिकतर लोग खेती पर निर्भर है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान समय में भी बड़ी संख्या में लोग खेती पर पूरी तरह से निर्भर है और वह भी तब जब उन्हें कई मौसमी प्रकार गांव का सामना करना पड़ता है. यह बात जगजाहिर है कि किसानों को हर मौसम में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसके बावजूद भी उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता अब किसानों की इनकम अच्छी करने के लिए सरकार भी कई प्रयास कर रही है और हाल ही में सरकार ने किसानों की आई डबल करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है. पशु किसान क्रेडिट कार्ड भी कुछ-कुछ केंद्र सरकार के किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही है.
जिसमें आपको गाय, भैंस, मुर्गी और बकरी आदि पालन के लिए 3 लाख रुपए तक की अधिकतम राशि प्राप्त होती है. आपको बता दें कि 3 लाख की इस राशि में 1.60 लाख तक की राशि पर आपको लोन मिल जाता है जिसमें आपको किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती.
इस विषय में बैंक कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान कार्ड का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिल सकेगा. वही इस योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए बैंक शिविर लगाने की योजना की बात भी कर रहा है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सभी पशु चिकित्सक पशु अस्पतालों में बोर्ड होर्डिंग के जरिए इस योजना की जानकारी सभी तक पहुंचाएं ताकि अधिकतम लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.
वहीं सरकारी आंकड़ों की तरफ नजर डालें तो प्रदेश में वर्तमान में तकरीबन 16 लाख पशु ऐसे हैं जो दुधारू हैं और उन पर टैगिंग की जा रही है. सरकार की यह योजना अगर बड़े पैमाने पर सफल होती है तो इससे हजारों किसानों को अपनी आय बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर मिल सकेगा और उन पर लोन का बोझ भी ज्यादा नहीं बढ़ेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वे किसान भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे जिनके पास गारंटी देने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.