भोपाल जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जबलपुर की यात्रा के दौरान अब यात्रियों को खूब आनंद आने वाला है. क्योंकि यहां अब आपको अद्भुत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे जिनसे आपकी नजर नहीं हटने वाली.
ऐसा इसलिए क्योंकि अब भारतीय रेलवे ने इस रूट पर यात्रियों को आकर्षित करने के लिए भोपाल और जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडम कोच लगाए हैं. शीशे के बने इन विस्टाडम कोच के जरिए रेल में सफर करने वाले यात्रियों को खूबसूरत वादियों के शानदार नजारे देखने को मिलेंगे. इस कार्य में राज्य सरकार की पर्यटन संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर हाल ही में विस्टाडम लगी जन शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया है.
क्या होते हैं विस्टाडोम कोच?
विस्टाडम कोच ट्रेन के ऐसे डिब्बे होते हैं जिनमें बेहद चौड़ी शीशे वाली खिड़कियां लगी होती है. ऐसे कोच की छतें भी शीशे वाली होती है. जिससे आप ऊपर का नजारा भी आसानी से देख सकते हैं. ऐसे कोच में यात्रियों के लिए कुल 44 सीटें होती है. जो बेहद आरामदायक है.
इनमें आपको पैर फैलाने के लिए भी अच्छी खासी जगह मिलती है. इस कोच में बच्चों से लगाकर बड़ी उम्र तक के लोग आराम से सफर कर सकते हैं. जहां उनको प्रकृति के शानदार नजारों को निहारने का मौका मिलता है. इन कोच की सबसे बड़ी खासियत है यह है कि इनकी सीटों को चारों ओर आराम से घुमाया जा सकता है.
यानी यात्री किसी भी एक दिशा में मुंह करके बैठने को मजबूर नहीं है. बल्कि वह जिस दिशा में चाहे उस दिशा में देख सकते हैं. इस कोच में यात्रा के दौरान पर्यटकों को प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने का अनुभव प्राप्त होता है. साथ ही यहां स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी है. यहां यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने-पीने के लिए भी कई लजीज सुविधाएं प्राप्त होती है. साथ ही यहां आपको कॉफी मेकर और रेफ्रिजरेटर के साथ मिनी पैंट्री कार की सुविधाएं भी मिलती है.
जन शताब्दी एक्सप्रेस में शुरू की गई यह सुविधा इसलिए भी खास है ताकि यहां भारतीय पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. यह एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से चलने के बाद रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल स्टेशन और जबलपुर में रुकेगी.