ये है देश की टॉप सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV: 28 KM की रेंज के साथ ये मॉडल सबसे आगे

टॉप माइलेज कार : कोई भी व्यक्ति जब कोई गाड़ी खरीदता है तो वह कुछ चीजों का खास खयाल रखता है. जैसे की गाड़ी की परफॉर्मेंस, इंटीरियर, एक्सटीरियर और माइलेज. वहीं लगातार डीजल पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं ऐसे में हर व्यक्ति माइलेज का ध्यान सबसे ज्यादा रखता है.

हर व्यक्ति को चाहिए कि वह एक ऐसी गाड़ी खरीदे जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज दे. ऐसे में कार कंपनियां भी कस्टमर की एक खास डिमांड का ख्याल रखती है और अपनी ऐसी गाड़ियां पेश करती है जो अच्छा माइलेज देती है. लेकिन इसके बावजूद भी मार्केट में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है.

अब हाल ही में इसी देश में मारुति सुजुकी ने भी अपनी एक गाड़ी लांच की है जो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV के तौर पर उभरी है. दरअसल हाल ही में देश के नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी की पेश हुई ग्रेट विटारा ने माइलेज के मामले में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि इसकी एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल इकोनामी 27.7 केएमपीएल है.

वही माइलेज के मामले में दूसरे नंबर पर आपको किया सानेट डीजल में मिल रही है जिसका माइलेज 24.1 केएमपीएल है. इसके साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई मारुति की ऑल न्यू मारुति ब्रेजा में भी आपको 20.15 केएमपीएल का माइलेज मिलता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हुंडई मोटर्स कि वेन्यू फेसलिफ्ट डीजल वेरिएंट में भी आपको 20.15 केएमपीएल की माइलेज मिल जाती है.

इस लिस्ट में होंडा की wr-v डीजल ने भी अपनी खास जगह बनाई है जो कि 23.7 केएमपीएल का माइलेज देने का दावा करती है. वहीं अगर सेलिंग के आंकड़ों को देखें तो भारत में वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट में भी आपको 22.4 केएमपीएल का माइलेज मिल जाता है. इसके बाद महिंद्रा की xuv300 डीजल वेरिएंट में भी आपको 20 केएमपीएल तक की माइलेज मिलती है.

इस लिस्ट में हुंडई की क्रेटा डीजल का नाम भी आता है जिसमें 21.4 केएमपीएल तक का माइलेज मिलता है. और किया सेल्टोस भी इस मामले में कुछ पीछे नहीं जिसके डीजल वेरिएंट में आपको 20.8 केएमपीएल तक का माइलेज मिल जाता है. वही निसान मैग्नाइट का पेट्रोल वेरिएंट जो एक सस्ती एसयूवी हुई है इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 20 केएमपीएल तक का माइलेज मिलता है.

जान लीजिए लिस्ट

  • Maruti Suzuki grand vitara
  • Hyundai venue face lift
  • Kia Sonnet
  • new Maruti brezza
  • Honda wrv diesel
  • Tata nexon Diesel
  • Mahindra XUV 300
  • Hyundai creta diesel
  • Kia Seltos diesel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *