खुशखबरी: राजस्थान में जल्द शुरू होंगी ये 7 नई ट्रेनें, इन क्षेत्रों को मिलने जा रहा है बड़ा फायदा

जयपुर: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं में फेरबदल करते हुए कईयों को बेहतर करने के प्रयास में जुटा हुआ है. वहीं अब खबर आ रही है कि कुछ ही समय में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन को 7 नयी ट्रेन मिलने जा रही है. आपको बता दें कि इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद अजमेर, जयपुर और जोधपुर के यात्रियों को विशेषकर ज्यादा सहूलियत मिलेगी.

जून 2022 में ही बेंगलुरु में देशभर के रेलवे अधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम भी शामिल हुए. उत्तर पश्चिम रेलवे ने बैठक में बताया कि एन डब्लू आर के तहत जयपुर, जोधपुर और अजमेर से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की तादाद लगातार बढ़ रही है. और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब लगातार रेलों में डिब्बे भी इजाफा करने पड़ रहे हैं.

लेकिन इसके बावजूद भी नई रेलों के संचालन की आवश्यकता महसूस हो रही है. यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब इन रूट पर नयी रेलों के संचालन की बात कही है. और बताया जा रहा है कि जिन रूट को लेकर बैठक में चर्चा की गई है उनमें से सात रूट को मंजूरी भी मिल गई है.

कहां कितना होगा फेरबदल?

आपको बता दें कि झांसी से श्रीगंगानगर अब एक नई गाड़ी सप्ताहिक चलेगी. इसके अलावा आगरा, मथुरा, अलवर, जयपुर को लोहारू हनुमानगढ़ तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह गाड़ी संख्या 12439/40 श्रीगंगानगर, नांदेड वाया हनुमानगढ़ के फेरे बढ़ाते हुए अब ट्रेन का भिवानी रेवाड़ी अलवर मथुरा से होकर संचालन किया जाएगा.

ट्रेन नंबर 22307/08 बीकानेर हावड़ा को बांदीकुई अलवर मथुरा आगरा से होकर संचालित किया जाएगा. दिल्ली रेवाड़ी पैसेंजर का भी अब अलवर तक विस्तार किया जा रहा है.

ट्रेन संख्या 20489/90 बाड़मेर जयपुर ट्रेन का अब मथुरा तक विस्तार करने की मांग की गई है. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 09007/08 भिवानी मुंबई सप्ताहिक ट्रेन को भी नियमित करने की मांग की जा रही है.

पिछली बैठक में प्रस्तावित कानपुर जैसलमेर नई रेलगाड़ी को शुरू करने पर भी चर्चा की जा रही है. वहीं जबलपुर जैसलमेर वाया झांसी आगरा मथुरा अलवर होते हुए सप्ताहिक ट्रेन संचालित करने की मांग की गई है. फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन गाड़ियों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि कुछ ही समय में इनका संचालन शुरू होने को है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *