जयपुर: देश में आए दिन नई नई तकनीकों को लेकर विभिन्न प्रकार के परीक्षण होते रहते हैं. ऐसा ही एक परीक्षण हाल ही में संपन्न हुआ है जिसको लेकर भविष्य में बड़ी संभावनाएं जताई जा रही है. आपको बता दें कि हाल ही में Department of information technology and communication की ओर से लगाए गए ‘ड्रोन एक्सपो– 2022’ में कई शानदार ड्रोन का प्रेजेंटेशन हुआ है.
इसी प्रेजेंटेशन में एक ऐसा ड्रोन भी दिखाया गया है जो देश के कमर्शियल सेक्टर में सबसे लंबी रेंज रखता है इसके साथ ही साथ सबसे तेज स्पीड से उड़ता है. आपको बता दें कि इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इनका यह ड्रोन वर्टीप्लेन एक्स 3 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ाया जा सकता है.
इस लिहाज से यह देश का पहला ऐसा ड्रोन होगा जो इस स्पीड से उड़ेगा. आपको बता दें कि शताब्दी ट्रेन भी लगभग इसी स्पीड से चलती है इसीलिए स्पीड के मामले में यह शताब्दी ट्रेन को टक्कर देगा. बताया जा रहा है कि इसके साथ ही साथ ड्रोन की रेंज 100 किलोमीटर है तथा ड्रोन की पे लोड कैपेसिटी 3 KG है.
ये अधिकतम 4500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. टेक ईगल के प्रोजेक्ट मैनेजर यश शर्मा ने इस विषय में बताया है कि यह जंगली और पहाड़ी एरिया में मेडिकल इमरजेंसी के समय खूब उपयोग में आ सकता है. यह आपातकालीन समय में मेडिकल और कई आवश्यक सामग्री बेहद कम समय में पहुंचा सकता है. क्योंकि इसे 45 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवाओं के बीच भी उड़ाया जा सकता है.
हालांकि इस ड्रोन का अब तक कमर्शियल उपयोग शुरू नहीं हुआ है लेकिन कंपनी इसे जल्द ही फील्ड में उतारेगी. आपको बता दें कि इसका टेस्टिंग काम जुलाई 2022 से ही शुरू कर दिया जायेगा. अगर इसके सभी परीक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूरे होते हैं तो यह मॉनिटरिंग की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि होगी.