जयपुर : आज के दौर में हर कोई यही चाहता है कि वह अपना स्वयं का एक बिज़नस खड़ा करें जिस में उसको कम लागत में अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सके. इसी विचार को लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं और वह इस उलझन में पड़ कर ज्यादा कुछ अच्छा नहीं कर पाते. क्योंकि अधिकतर लोगों को लगता है कि एक अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए मोटा इंवेस्टमेंट चाहिए.
लेकिन आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं जो काफी समय से ट्रेंड कर रहा है. दरअसल हम बात करने जा रहे हैं मछली पालन की जिसके जरिये आप काफी कम इन्वेस्टमेंट में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. वर्तमान समय के हिसाब से देखें तो इसमें आप एक बार में ₹25000 सालाना खर्च करके तकरीबन डेढ़ लाख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं.
यह वर्तमान समय में काफी लोकप्रिय हो रहा है और कई किसान भी सब्जी के साथ ही साथ मछली पालन पर भी ध्यान दे रहे हैं. यह बेहद खास इसलिए है क्योंकि वर्तमान समय में सरकार भी मछली पालन के व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है.
मछली पालकों को प्रोत्साहित करने और उनका हौसला अफजाई करने के लिए हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने मछली पालन करने वाले किसानों को ब्याज रहित लोन देने की सुविधा भी दी है.
इसके अलावा सब्सिडी और मछुआरों के लिए बीमा योजना भी सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जा रही है. अगर आप भी मछली पालन के व्यवसाय में है या फिर इसे शुरू करना चाहते हैं तो इसकी आधुनिक तकनीकों के जरिए आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.
नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के अनुसार अगर आप 7 टैंक से अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इनका सेट अप करने के लिए आपको तकरीबन 7.5 लाख का खर्च आएगा. लेकिन आप तालाब में भी मछली पाल कर मोटी कमाई कर सकते हैं. इनकी बढ़ोतरी भी जल्दी होती है. साथ ही कई लोग ऐसे हैं जिन्हें घरों में मछलियां रखना पसंद होता है.
