rail ticket cancel rules

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : अब टिकट कैंसिल कराने पर मिलेंगे पूरे पैसे वापस, बस जान लो ये एक तरीका

रेल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आप सभी ने यह महसूस किया हो गया कि हम अक्सर किसी जगह जाने के लिए रिजर्वेशन करवाते हैं लेकिन किसी कारण के चलते हम यात्रा नहीं कर पाते. जिससे हमारा बुक करवाया हुआ टिकट बर्बाद होता है और हमें हमारे पैसे भी वापस नहीं मिल पाते.

लेकिन अब बताया जा रहा है कि रेलवे ऐसी योजना बना रहा है कि आपके कैंसिल किए हुए टिकट का पूरा रिफंड आपके खाते में वापस आ सकेगा. हालांकि रेलवे ने इसके लिए पहले भी कुछ खास नियम बनाए हुए हैं. तो आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

कब मिलेगा पूरा पैसा वापस ?

अगर आप किसी ऐसी क्लास अथवा एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट यात्रा से 48 घंटे पहले कैंसिल कराते हैं तो आप के टिकट की राशि में से ₹240 काट लिए जाते हैं. वहीं अगर आपने ऐसी दो टियर का टिकट करवाया है और ऐसी स्थिति में आप से ₹200 काटे जाते हैं. वही थर्ड एसी में आपसे ₹180 काटे जाते हैं और बकाया राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

अगर आप स्लीपर क्लास का टिकट करवाते हैं और किसी कारणवश उसे 48 घंटे पहले रद्द कराते हैं तो आपकी टिकट की राशि में से ₹120 काटे जाते हैं. और बाकी पैसे आपको एकाउंट में वापस मिल जाते हैं.

लेकिन अब नए नियमों के तहत अगर आपकी ट्रेन तय समय से 3 घंटे से ज्यादा देरी से होती है तो आप इस स्थिति में अपने टिकट को रद्द करा सकते हैं. और आपकों खाते में टिकट की पूरी राशि वापस मिलती है. इस स्थिति में रेलवे आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं वसूलता है. वही आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में होने की स्थिति में भी और ट्रेन रवाना होने के 30 मिनट पहले तक टिकट रद्द करवाते हैं तो आपको राशि पूरी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *