राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में निर्माणाधीन आईपीडी टावर का जायजा लेने के लिए हाल ही में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पहुंचे. शांति धारीवाल ने निर्माणाधीन इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और वही अफसरों को इस प्रोजेक्ट को तय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.
इस दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने b2 बायपास, ओटीएस जंक्शन और लक्ष्मी मंदिर तिराहा समेत जवाहर सर्किल सहित अन्य स्थानों पर चल रहे प्रोजेक्ट का भी फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने जेडीसी रवि जैन से बातचीत भी की और वहां अन्य कई अफसर भी मौजूद रहे.
इस विषय में जेडीसी रवि जैन ने कहा है कि जेडीए की ओर से सभी प्रोजेक्ट की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए कार्य तीव्र गति से हो रहा है. मंत्री ने संबंधित फर्म और अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को काम तेजी में लाने और परियोजना को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाया जा रहा यह आईपीडी टावर देश के सबसे बड़ा टावर के रूप में उभरना है. और इस बिल्डिंग में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए यहां 16 लिफ्ट के साथ दो मंजिल पार्किंग भी विकसित की जानी है. इस पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में पूरा कर दिया जाएगा.
इस विषय में प्रोजेक्ट एडवाइजर ने कहा है कि आईपीडी टावर का यह मुख्य कार्य जुलाई 2023 तक पूरे किए जाने का लक्ष्य है. और मंत्री शांति धारीवाल ने भी इस निर्धारित समय में ही कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं. ऐसे में प्रोजेक्ट से संबंधित अफसरों पर भी इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का एक दबाव बना है. और उम्मीद की जा रही है कि तय समय से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.