अब शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन जो ले जाएगी सीधा विदेश तक, ये शानदार फैसिलिटी होंगी इसमें

जयपुर: हाल ही में आईआरसीटीसी द्वारा देश की पहली ऐसी ट्रेन चलाई गई है जो आपको सीधा विदेश तक लेकर जाती है. आपको बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होते हुए भारत गौरव टूरिस्ट नाम और यात्रियों को ‘श्री रामायण यात्रा’ करवाती है. इस ट्रेन में आपको 600 सीटों की सुविधा प्राप्त होती है. अर्थात इस ट्रेन में एक साथ 600 लोग यात्रा कर सकते हैं.

इसे पहली बार 23 जून 2022 को चलाया गया और पहली बार में ही इस की 600 सीटों में से 90% अर्थात 533 सीटों की बुकिंग हो गई. आपको बता दें कि रेलवे मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस भारत गौरव नाम की योजना के तहत चलाई जाने वाली यह पहली ट्रेन है. जो भारत और नेपाल को आपस में जोड़ेगी.

यह ट्रेन नेपाल के जनकपुर तक का सफर करेगी और इसमें थर्ड एसी की सुविधा प्राप्त होगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन देश के 8 राज्यों से होते हुए 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी. वहीं 14 कोच वाली यह ट्रेन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि ट्रेन के डिब्बों को लखनऊ का आलमबाग वर्कशॉप में तैयार किया गया है.

वहीं डिब्बों के अंदर की साज सज्जा का भी विशेष ख्याल रखा गया है. इस भारत गौरव ट्रेन के डिब्बों की बाहरी दीवारों पर देश के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को दर्शाते हुए सारनाथ स्तूप, सांची स्तूप, महाबोधि मंदिर, मध्यकालीन जयपुर का हवा महल, कुंभलगढ़ का विशाल किला, हंपी का विशाल रथ और ब्रिटिश काल इंडिया गेट के चित्र बने हुए हैं.

इसके साथ यह पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लेस है और इसमें सुरक्षा हेतु गार्ड भी मौजूद है. इसमें यात्रियों के लिए ताजा भोजन बनने की व्यवस्था भी है. आपको बता दें कि यह ट्रेन नेपाल के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश राज्यों से होकर गुजरती है.

इसके साथ ही यह ट्रेन भगवान श्रीराम से संबंधित 12 प्रमुख शहरों अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्रचंल से होकर गुजरती है. वहीं अगर इससे ट्रेन के टिकट के किराए की बात करें तो यह धनराशि ₹62370 निर्धारित की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *