अडानी ग्रुप के इन 6 शेयर ने दिया छपर फाड़ पैसा, जिन्होंने 1 लाख रूपये लगाए एक साल में बन गए 66 लाख

Adani Group Shares: जिन लोगों ने अडानी ग्रुप के विभिन्न शेयर में पिछले 2 साल में निवेश किया है उन्हें बंपर रिटर्न मिला है. अडानी ग्रुप के कुछ शेयर ने महज कुछ ही समय में निवेशकों को करोड़पति बनाया है और इतना ही नहीं इन शेयरों में तेजी के दम पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ भी स्पीड से बढ़ी है.

और यही कारण है कि वह इस समय भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी के तौर पर उभर कर आए हैं. आपको बता दें कि गौतम अडानी दुनिया में अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने भारत के मुकेश अंबानी को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि अदानी ग्रुप के कुछ शेयर में पिछले 2 साल में 20 गुना से अधिक तेजी आई है. इसे यूं समझिए कि अगर किसी व्यक्ति ने 2 साल पहले अडानी ग्रुप के शेयर में 1–1 लाख रुपए का निवेश किया है तो आज उनकी कीमत तकरीबन 66 लाख रुपए पहुंच गई है.

अडानी पावर

सबसे पहले बात करते हैं अडानी पावर के बारे में जिनके शेयर हर समय हाई कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. बात करें तो 21 अगस्त 2020 को इसकी कीमत 39.15 रूपए थी जबकि एनएसई पर इसकी कीमत फिलहाल 410.65 रुपए पहुंच चुकी है.

यानी कि पिछले 2 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 10.50 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से देखें तो अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया है तो आज उसकी कीमत 10.50 लाख रुपए हो गई है.

अडानी इंटरप्राइजेज

दूसरे नंबर पर बात करते हैं अदानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के बारे में जिसकी शेयर की कीमत 21 अगस्त 2020 को 233.35 रूपए थी. लेकिन वर्तमान में इसकी कीमत 3127 रूपए पहुंच गई है. यानी कि इस शेयर ने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को 13.40 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया है तो वर्तमान में उसकी कीमत 13.40 लाख रूपए हो गई है.

अडानी ट्रांसमिशन

तीसरे बात करते हैं अडानी ट्रांसमिशन के बारे में जिस के शेयर की कीमत 21 अगस्त 2020 को 272.10 रुपए थी. लेकिन आज इसकी कीमत 3612 रूपए हो गई है. अर्थात पिछले 2 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 13.25 गुना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से जिस निवेशक ने 2 साल पहले इसमें 1 लाख का निवेश किया है आज उसकी वैल्यू 13.25 लाख रुपए पहुंच गई है.

अडानी ग्रीन एनर्जी

चौथे बात करते हैं अडानी ग्रीन एनर्जी के बारे में जिस के शेयर की कीमत 21 अगस्त 2020 को 376.55 रूपए थी. लेकिन आज इसकी कीमत 2422 रुपए है. अर्थात इस शेयर में तकरीबन 6.45 गुना उछाल हुआ है. इस लिहाज से जिस निवेशक ने इसमें 2 साल पहले 1 लाख का निवेश किया है. वर्तमान में उसकी कीमत 6.45 लाख पहुंच गई है. इतना ही नहीं अडानी ग्रीन एनर्जी अपने सफर की वर्तमान में सबसे बड़ी कंपनी है.

अडानी टोटल गैस

अगर बात करें यानी टोटल गैस के बारे में तो इसके शेयर 21 अगस्त 2020 को 165.55 रूपए के भाव पर बंद हुए थे. लेकिन वर्तमान में इनकी कीमत ₹3380 पहुंच गई है. इस दौरान इसमें 20.40 गुना का रिटर्न हुआ है. इसलिए जिस निवेशक ने इसमें 2 साल पहले 1 लाख डाले थे आज उनकी कीमत 20.40 लाख रुपए पहुंच गई है.

अडानी पोर्ट्स

अंतिम रूप से बात करते हैं अडानी पोर्ट्स के बारे में जिस के शेयर की कीमत 2 वर्ष पहले 354.35 रूपए थी. जो वर्तमान में ₹870 हो चुकी है. अर्थात इसमें तकरीबन ढाई गुना तेजी आई है. अगर आपने 2 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए निवेश किए थे तो उसकी कीमत तकरीबन 2.50 लाख रुपए हो गई है. हालांकि इस अडानी शेयर ने पिछले 2 सालों में सबसे कम रिटर्न दिया है लेकिन फिर भी एक बुरा रिटर्न नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *