अगर आप भी अक्सर जयपुर और मुंबई सेंट्रल के बीच रेल से यात्रा करते हैं और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं. क्योंकि हाल ही में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु एक वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से–
मुंबई सेंट्रल–जयपुर–बोरीवली
यह स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल जयपुर बोरीवली वातानुकूलित सुपरफास्ट है. जिसका संचालन वाया वापी, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर होगा. इस रेल सेवा में यात्रियों को द्वितीय श्रेणी श्रेणी के कोच की सुविधा भी मिल रही है.
ट्रेन का रूट
अगर इस ट्रेन के रूट के बारे में बात करें तो उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09183 मुंबई–सेंट्रल –जयपुर वातानुकूलित सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 22:50 रवाना होकर अगले दिन 18:30 जयपुर पहुंचती है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09184 जयपुर बोरीवली वातानुकूलित सुपर फास्ट रेल सेवा जयपुर से 19:35 रवाना होकर अगले दिन 12:30 बोरीवली पहुंचती है.
वहीं अगर ट्रेन के ठहराव स्टेशनों के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और दुर्गापुरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करती है.
क्यों चलाई गई स्पेशल ट्रेन?
वहीं अगर बात करें कि इस ट्रेन को चलाने की आवश्यकता क्यों पड़ी? तो आपको बता दें कि मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन में यात्रियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है और इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.