रेलवे न्यूज़ : राजस्थान के सबसे मशहूर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि का दर्शन करने के लिए देश भर से भारी मात्रा में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे हैं. सड़कों पर इनकी बेइंतेहा भीड़ देखी जा सकती है जहां श्रद्धालु श्रद्धा भाव से बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु कई प्रकार के इंतजाम भी किए गए हैं. श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे ने अभी अभी इनके लिए खास कदम उठाने का प्रयास किया है.
आपको बता दें कि यहां हर साल भादवा माह में भव्य सालाना मेले का आयोजन होता है. इस साल यह मेला 29 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर चलेगा. जिसमें तकरीबन 35 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना बताई जा रही है. अब भारतीय रेलवे ने इसी मामले को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे में सालाना मेले के चलते ट्रेनों में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को कम करने हेतु जोधपुर पोकरण जोधपुर, जोधपुर रामदेवरा जोधपुर, जोधपुर मारवाड़ जोधपुर और लालगढ़ रामदेवरा लालगढ़ के बीच स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया है. ऐसे में अगर आप भी रामदेवरा दर्शन करने का विचार बना रहे हैं तो ट्रेनों की सूची इस प्रकार से है–
जोधपुर पोकरण जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 04803 है, 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक जोधपुर से 2:55 बजे रवाना होकर 7:35 पर पोकरण पहुंचेगी.
वही दोबारा ट्रेन संख्या 04804 पोकरण जोधपुर मेला एक्सप्रेस 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक पोखरण से 8:25 पर रवाना होते हुए 14:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
जिसके बीच राईकाबाग, महा मंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी ओसिया, मारवाड़ लोहावट, फलोदी, रामदेवरा स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा.
जोधपुर रामदेवरा जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04809 जोधपुर रामदेवरा मेला स्पेशल 25 अगस्त 2022 से 8 सितंबर तक जोधपुर से 19:50 रवाना होगी जो 23:45 रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन दोबारा रामदेवरा से 00:25 रवाना होते हुए 4:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
जोधपुर रामदेवरा जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04807 जोधपुर रामदेवरा मेला एक्सप्रेस 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक जोधपुर से 13:30 रवाना होते हुए 17:05 रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं दोबारा रामदेवरा से 17:55 रवाना होते हुए 21:35 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
जोधपुर मारवाड़ जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04811 जोधपुर मारवाड़ मेला एक्सप्रेस 25 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक जोधपुर से 21:50 बजे रवाना होते हुए 23:45 बजे मारवाड़ पहुंचेगी. वहीं दोबारा मारवाड़ से 00:15 बजे रवाना होते हुए 2:10 पर जोधपुर पहुंचेगी.
लालगढ़ रामदेवरा लालगढ़ मेला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04711 लालगढ़ रामदेवरा मेला एक्सप्रेस 28 अगस्त 2022 से 9 सितंबर 2022 तक लालगढ़ से 19:10 बजे रवाना होते हुए 22:15 पर रामदेवरा पहुंचेगी. वहीं दोबारा रामदेवरा से 22:45 पर रवाना होते हुए 2:00 बजे लालगढ़ पहुंचेगी.