हाल ही में नारौली डांग ग्राम पंचायत नारौली डांग में एक बकरा 3.50 लाख रुपए में बिका है जिसे भोपाल के एक व्यापारी ने खरीदा है. इस बिक्री के बाद से ही यह बकरा अचानक से चर्चा का विषय बन गया है और चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
इस बकरे के मालिक मुकेश पुत्र राधा कृष्ण है. राधा कृष्ण इस विषय में बताया है कि जब बाजार में इस बकरे को वह ले जाते हैं तो वहां देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो जाती है. इस बकरे के खरीदार ने इसकी बोली 4 से 5 महीने पहले ही 2.95 लाख रुपए लगा दी थी. बकरे के बारे में सुन सरकार खुद बकरों के खरीदार यहां दूर-दूर से इसे खरीदने के लिए बेताब थे.
वहीं अगर बात करें बकरे की कद काठी के बारे में तो आपको बता दें कि इसकी उम्र महज 2 साल और 10 महीने हैं. जबकि इस बकरे का वजन तकरीबन 18 किलो है. वहीं इसकी ऊंचाई के बारे में चर्चा करें तो आपको बता दें कि इसकी ऊंचाई 43 इंच है.
यह बकरा अपने आसपास के इलाके में इतना फेमस रहा है कि इसे देखने वालों का हमेशा से ही तांता लगा रहता है. आपको बता दें कि इसे बकरों का सेलिब्रिटी भी कहा जाने लगा है. वहीं जब इसकी बिक्री हुई है तो इसके बाद सभी लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई है. क्योंकि इतनी महंगी कीमत पर बिकने वाला यह शायद पहला बकरा है.
और इसके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं. जिसने भी इस बकरे की कीमत सुनी है वह सभी हैरान रह गए हैं. आपको बता दें कि इस बिक्री के दौरान वहां मौके पर जगदीश पटेल गोरेहर, राकेश मीना, फारुख, बजरंगा, रवि, दिलीप और रामअवतार आदि भी उपस्थित रहे और इसे भोपाल के व्यापारी शाबाश पठान ने खरीदा है.