जोधपुर मंडल के तकरीबन 15 स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों और व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए अब रेलवे ने ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत खुद के ही स्टाल स्थापित करने की योजना बनाई है. इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने कहा है कि प्रधानमंत्री और रेलमंत्री की पहल पर ही भारतीय रेलवे ने स्थानीय उत्पाद व्यापारियों को प्रोत्साहन देने हेतु एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत मंडल के चिन्हित 15 स्टेशनों पर रेलवे स्वयं के ही स्टॉल स्थापित करने जा रहा है. वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने कहा है कि रेलवे द्वारा बनाई जा रही स्टॉल उच्च गुणवत्ता डिजाइन की बनाई जाएंगी. जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के द्वारा तैयार किया गया है.
आपको बता दें कि इस कार्य के लिए जोधपुर मंडल से 15 स्टेशनों पर स्टाल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और इनका निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होने को है. इन 15 स्टेशन पर बनने वाले स्टॉल पर प्रति स्टोर तकरीबन 5 लाख का खर्चा आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं जोधपुर मंडल के 100 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना प्रस्तावित है. जिसमें अब तक मंडल की तकरीबन 47 स्टाल लगाई जा चुकी है.
कौन कौन से स्टेशन होंगे शामिल
आपको बता दें कि इस योजना में जोधपुर, पाली मारवाड़, जैसलमेर, नागौर, सुजानगढ़, जालौर, बाड़मेर, मेड़ता रोड, छोटी खाटू, नोखा, मकराना, सांभर लेक, पोकरण, मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन शामिल है. वहीं जोधपुर, जैसलमेर, पाली मारवाड़, भगत की कोठी, नागौर, बाड़मेर, नोखा, मेड़ता रोड, जालौर, डीडवाना, फलोदी, मकराना, सुजानगढ़, लाडनू और रामदेवरा स्टेशन को इसके लिए चिन्हित किया गया है.