बुलेट ट्रेन: देश की पहली बुलेट ट्रेन अब रफ्तार पकड़ने को ही है. वहीं इसकी अनुमानित लागत के चर्चे भी चारों तरफ हो रहे हैं. साल 2015 में हुए सर्वे के मुताबिक मुंबई अहमदाबाद रोड पर पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. जिसमें तकरीबन 1.08 लाख करोड रुपए का खर्चा होने का अनुमान लगाया गया था.
लेकिन वर्तमान समय में यह अनुमान लाख तकरीबन 1.60 लाख करोड़ तक बदल गई है. हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की GST को भी अब तक शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में GST शामिल करने पर यह राशि और बड़ी हो सकती है.
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी समीक्षा करते हुए जून महीने में कहा था कि महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी हो रही है और इसी वजह से प्रोजेक्ट के ऊपर लागत में वृद्धि हो रही है और यह और बढ़ाई जा सकती है. यह बात उन्होंने गुजरात के सूरत में कही थी.
वही रिपोर्ट का कहना है कि भूमि अधिग्रहण में अनुमान से अधिक खर्चा हुआ है और यही कारण है कि एक तो प्रोजेक्ट में देरी हो रही है और ऊपर से इसकी लागत भी बढ़ रही है. आपको बता दें कि इसके अलावा कंस्ट्रक्शन मैटेरियल जैसे कि सीमेंट, स्टील और लोहे आदि की कीमतों में भी खासा इजाफा हुआ है. और यह भी एक दूसरा बड़ा कारण है जिसके चलते इसकी लागत अनुमान से ज्यादा बढ़ चुकी है.
वहीं नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का कहना है कि प्रोजेक्ट के लिए नई लागत की जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है. क्योंकि इसके बारे में कई संभावनाएं पैदा होती है. ऐसे में कुछ भी स्पष्ट कहा जाना मुश्किल है. भूमि अधिकरण का काम और सभी कॉन्ट्रैक्ट पूरे होने के बाद ही इसकी घोषणा की जा सकेंगी.