दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव : गरबा और डांडिया लवर के लिए एक शानदार खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि तकरीबन 2 साल बाद दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव एक बार फिर लौट रहा है. अब एक बार फिर इस बार जयपुर के लोगों के हाथ में डांडिया होगा और ढोल की थाप की धुन सुनाई देगी. इस बार एक बार फिर मां दुर्गा के नौ रूपों की खूब आराधना होगी और खूब मौज मस्ती भी होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के साथ ही जयपुर दैनिक भास्कर कार्यालय में महिला लेडीज क्लब, स्टूडेंट, डॉक्टर क्लब से लगाकर कहीं किटी ग्रुप्स भी आ रहे हैं. हालांकि इसके लिए सीटें लिमिटेड है. ऐसे में आप अपना और अपने साथियों को रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
आपको बता दें कि इस वर्ष अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 2022 को ओसवाल शॉप ग्रुप द्वारा पावर किया गया है. वहीं इसके को स्पॉन्सर्ड डिस्काउंट मास्टर, रियलिटी पार्टनर आशीष ग्रुप और फैशन पार्टनर सिटी वाइब्ज है.
27 अगस्त से 27 सितंबर तक होगा वर्कशॉप का आयोजन
आपको बता दें की 4 दिनों के इस गरबा महोत्सव में प्रवेश और डांडिया पास दिए जाएंगे. यहां फैमिली पास भी दिया जाएगा. इसके लिए 27 अगस्त से 27 सितंबर तक वर्कशॉप रोजाना एक-एक घंटे के 10-10 बैच में चलेंगे.
अहमदाबाद के डांस कोरियोग्राफर अशोक शिकारी और राकेश शिकारी भी इसके लिए तैयारी कराएंगे. यहां प्राचीन शैली में गरबा करवाया जाएगा. इसमें माली गरबा, कच्छी गरबा, सुरती गरबा और राजकोट गरबा भी होंगे. वही कंटेंपरी के लिए हैंड मूवमेंट, तीन ताली और हीच भी करवाए जाएंगे.
सबका फेवरेट
इस गरबा महोत्सव के विषय में कुछ फैंस का कहना है कि यह 2 सालों से नहीं हो रहा था और इन्हें फिर से शुरू किए जाने का हमें खूब इंतजार था. यहां स्कूली बच्चों से लगाकर नौजवान और कई उम्र दराज लोग भी गरबे का आनंद उठाने के लिए आते हैं. और यह काफी समय से लोगों का फेवरेट बना हुआ है. ऐसे में तकरीबन 2 साल से इसका आयोजन नहीं होने के कारण इसके फैंस काफी दुखी भी थे. अब उन्हें एक बार फिर यह खुशखबरी सुनने को मिली है. जिससे अधिक से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहुंच रहे हैं.