Gold silver Latest price : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखी गई है. भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अर्थात सोमवार को ही सोने चांदी के नए दाम जारी किए गए हैं.
शुरुआत में ही सोने और चांदी के दाम में काफी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है कि 999 purity वाला अर्थात 24 कैरेट 10 ग्राम सोना ₹51231 कीमत में बिक रहा है. जबकि यह पिछले सप्ताह शुक्रवार को ₹51668 पर बंद हुआ था. इस तरह कुछ ही दिनों में सोना ₹437 सस्ता हो गया है.
वहीं 1 किलो चांदी के ताजा भाव ₹54205 हो गए हैं. जबकि पिछले शुक्रवार को यह ₹52607 पर बंद हुए थे. 1 किलो चांदी के भाव में यहां ₹1402 की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते हफ्ते के पहले दिन ही खरीदारों की लॉटरी लगी है.
सोने के नए भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी ने जो नए भाव जारी किए हैं उस में सोने की कीमतों में ₹300 प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है. वहीं चांदी की कीमतों में ₹900 प्रति किलोग्राम कमजोरी देखी गई है. वहीं 24 कैरेट सोना ₹52550 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और सोना जेवराती ₹50000 प्रति 10 ग्राम पर और 18 कैरेट सोना ₹42800 प्रति 10 ग्राम पर रहा.
14 कैरेट सोना यहां पर ₹33800 प्रति 10 ग्राम पर रहा. और ₹55900 प्रति किलो चांदी की कीमतें जाकर बंद हो गई. चांदी घरेलू बाजार में 900 के प्रति किलो तक गिरकर सस्ती हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर साफ देखा जा सकता है और ग्राहकों को भी सोने चांदी के भाव में काफी राहत मिली है.