हाल ही में बाड़मेर रेलवे स्टेशन के पास उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में पहला एससी रेस्टोरेंट का शुभारंभ डीआरएम गीतिका पांडे द्वारा किया गया है. जोधपुर जोन में यह पहला एक अनोखा रेस्टोरेंट है जो पूरी तरह से रेलवे कोच के अंदर बना हुआ है. और इसके आसपास से दोनों जगहों पर मिठाई और जूस की दुकान भी है.
क्यों बनाए जा रहे हैं रेल कोच रेस्टोरेंट्स?
भास्कर रिपोर्ट के अनुसार देश में रेलवे स्टेशन के बाहर खराब पड़े कोचों को बेचकर रेलवे इस तरीके के रेस्टोरेंट्स खोल रहा है. और अब देश के कुछ हिस्सों में इसका आगाज हो चुका है. जिसके बाद राजस्थान के बाड़मेर में भी विधिवत रूप से इसका आगाज किया गया है.
आपको बता दें कि यह रेस्टोरेंट छह माह में बनकर तैयार हुआ है और इसमें खाने के दौरान आप ट्रेन का एहसास ले सकते हैं. क्योंकि यह रेस्टोरेंट बिल्कुल ट्रेन की तरह है और यहां आकर लोग सेल्फी भी ले रहे हैं. क्योंकि दूसरी तरफ यह शहर में आकर्षण का केंद्र भी बना है.
इस नवनिर्मित रेल कोच रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद डीआरएम ने कोच रेस्टोरेंट का अवलोकन किया और प्राइवेट कंपनी से जुटाई गई सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली. वही बताया जा रहा है कि बाड़मेर रेल कोच रेस्टोरेंट से जोधपुर रेल मंडल को हर साल तकरीबन साढे़ 10 लाख का रेवेन्यू मिल सकेगा. इससे रेल कोच के लिए उपलब्ध कराई गई जगह का किराया भी इसी में शामिल है.
रेस्टोरेंट में बैठने के लिए लेना होगा रेल टिकट?
इस विषय में कई लोग यह भी सोच रहे हैं कि क्या हमें इस रेस्टोरेंट का आनंद उठाने के लिए रेल टिकट लेना होगा? तो आपको बता दें कि इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए किसी भी प्रकार की रेलवे टिकट की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि यहां आप बिना सफर किए और बिना रेल टिकट के ही कोच में बैठकर खाने का आनंद ले सकेंगे.
यहां भोजन करने के लिए यात्रियों के साथ शहरवासी भी आएंगे और रेस्टोरेंट में एक बार में एक साथ 70 से 75 ग्राहक आराम से बैठकर खाना खा सकेंगे. आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट के बाद जोधपुर रेल मंडल के जैसलमेर, जोधपुर, महामंदिर और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर भी इस तरह की तर्ज पर रेस्टोरेंट खोलने का प्रस्ताव है.
जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों पर पुनर्निर्माण विकास प्रक्रिया निर्माणाधीन होने के कारण अभी योजना को अमलीजामा पहनाने में कुछ समय जरूर लगेगा. लेकिन आने वाले कुछ समय में आपको यहां पर भी ऐसे रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे.