अब अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी निकाल सकेंगे ₹10,000, इस बैंक ने शुरू की है ऐसी सेवा

प्रधानमंत्री किसान जन धन योजना 2022 : एक तरफ जहां महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है वहीं कुछ सरकारी योजनाएं भी लोगों को लाभ पहुंचाने के प्रयास कर रही है. वर्तमान समय में कई बैंक सेवाएं काफी आधुनिक और अफॉर्डेबल हो चुकी है जिसके चलते आम आदमी इन का आसानी से उपयोग कर सकता है.

देखा जा सकता है कि पिछले दो-तीन सालों में तकरीबन सभी लोगों के पास अपना बैंक खाता उपलब्ध हो चुका है. और लोग बैंक से जुड़ी कई सेवाएं भी ले रहे हैं. वहीं अधिकतर लोग अब नेट बैंकिंग की तरफ भी बढ़ रहे हैं. और परिणाम स्वरुप लोग अब बैंक खाते से जुड़ी अधिकतर जानकारियां अपने फोन से ही प्राप्त करते हैं.

जबकि कुछ वर्षों पहले की स्थिति पर अगर नजर डालें तो अधिकतर लोगों के पास अपना खाता नहीं था. जिसके बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत हुई और इस योजना के पीछे उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं से जुड़ सकें.

योजना के जरिए ले सकते हैं एडवांस पेमेंट!

योजना शुरू होने के बाद अधिकतर लोगों को बैंक सुविधा उपलब्ध हुई और सामान्यतया लोग इसका प्रयोग पेंशन और स्कॉलरशिप प्राप्ति हेतु करते हैं. इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह जीरो बैलेंस पर भी काम करता है.इसकी दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यदि आपके इस जनधन खाते में पैसे नहीं है तब भी यहां से आप यहां से पैसे निकाल सकते हैं. क्योंकि इस खाते से आपको एडवांस पेमेंट प्राप्त करने की सुविधा भी मिलती है. आपको बता दें कि आप यहां से किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने जनधन खाते से एक समय में ₹10000 तक के एडवांस पैसे ले सकते हैं.

आज ही खुलवाएं अपना जनधन खाता!

ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आपने अब तक प्रधानमंत्री जनधन खाता नहीं खुलवाया है तो तुरंत इसे खुलवा लीजिए. जो आपको किसी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान कर सकता है. यदि आप प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *