खुशखबरी: वैष्णो देवी के लिए रेलवे चलाने जा रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए किराया, डेट और यात्रा से जुड़ा सब कुछ

वैष्णो देवी, कटरा यात्रा : मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की हर किसी की खासी इच्छा होती है. विशेष तौर पर नवरात्रि और सर्दियों में श्रद्धालु वैष्णो देवी की तरफ ज्यादा रूख करते हैं. ऐसे में अगर आप भी सर्दियों की शुरुआत या नवरात्र के समय वैष्णो देवी की यात्रा करने का विचार बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए नई सौगात लेकर आया है.

क्योंकि आईआरसीटीसी ने हाल ही में नवरात्रि स्पेशल एसी क्लास रेल यात्रा का पैकेज पेश किया है. जिसमें नवरात्रि में माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सितंबर माह में भारत गौरव ट्रेन के तहत दो विशेष एसी ट्रेन यात्रा संचालित करने का फैसला किया है जिसमें माता देवी वैष्णो देवी की यात्रा से जुड़े विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

इन विशेष ट्रेन में थर्ड एसी क्लास की यात्रा को विशेष महत्व दिया गया है. जब यात्रियों को कंफर्म सीट के साथ ही साथ होटल में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. यह विशेष रेल यात्रा 25 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 और 30 सितंबर 2022 से 4 अक्टूबर 2022 तक चार रात और 5 दिन के पैकेज के साथ शुरू की जा रही है.

क्या-क्या सुविधाएं हैं इस पैकेज में ?

इस पैकेज में आपको थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा का टिकट मिलता है और यात्रा के साथ ही साथ नाश्ता, दोपहर का खाना और रात्रि का भोजन भी प्राप्त होता है. बता दें कि आपको समस्त भोजन पूर्ण शाकाहारी मिलता है. और रेलवे स्टेशन से होटल यात्रा आपको ऑटो द्वारा मुहैया करवाई जाती है.

जिसमें होटल में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है. आईआरसीटी उत्तर क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक इन रेलों में बुकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और इस बुकिंग में यात्रियों की तमाम सुविधाओं को बखूबी ध्यान में रखा गया है. वहीं अगर किराए की बात करें तो बोर्ड के मुताबिक एक यात्री के ठहरने पर यहां ₹17830 देय होंगे.

जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत ₹14990 प्रति यात्री और 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹12990 देय होंगे. इसमें बुकिंग की प्रक्रिया के तहत उसी व्यक्ति को पहले अहमियत दी जाएगी जो पहले संपर्क करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *