चोखी ढाणी, जयपुर : राजस्थान के जयपुर में स्थित बहु प्रसिद्ध लग्जरी विरासत रिसोर्ट चोखी ढाणी बेहद प्रसिद्ध है जो आपको राजस्थान के गांव की संस्कृति का एहसास कराता है. ऐसे में यदि आप भी राजस्थान के गांव की संस्कृति का लग्जरियस अंदाज में आनंद लेना चाहते हैं तो यह रिसोर्ट आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
जो कि टोंक रोड पर शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. यह आपको प्राचीन कलाकृतियों के साथ हस्तशिल्प चित्रकारी और लोक कथाओं के साथ मूर्तियों और राजस्थान के पारंपरिक विरासत का चित्रण देखने को मिलता है. यह तकरीबन 10 एकड़ में फैला हुआ रिसोर्ट है जहां आपको राजस्थान के अलग-अलग लोक नृत्य देखने को भी मिलते हैं.
यहां का कालबेलिया डांस काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. इसके अलावा आपको यहां कठपुतली खेल, कंचे का खेल, भविष्यवाणी करने वाले तोते, जादू के शो, घुड़सवारी और नौका विहार आदि भी देखने को मिलते है. भले ही यह शहर से थोड़ा दूर है लेकिन यहां आपको फाइव स्टार अंदाज में बेहद आकर्षक नजारा देखने को मिलती है.
यहां पर आपको पर्यटन में ऊंट की सवारी के साथ घुड़सवारी, हाथी और बैलगाड़ी की सवारी भी करने को मिलती है. सबसे अहम बात यह है कि पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध हल्दीघाटी की लड़ाई को चोखी ढाणी में नियमित रूप से प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा दिखाया जाता है जो कि यहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक है.
आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ रोचक तथ्य–
1– चोखी ढाणी रिसोर्ट के बारे में
चोखी ढाणी का पारंपरिक फायर एक्ट बेहद प्रसिद्ध है जहां पर आपको ऐसा एहसास लगता है कि एक व्यक्ति आग को खा रहा है. यहां के कई भूल भुलैया खेल इतने प्रसिद्ध है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक में खूब पॉपुलर है.
इसके अलावा यहां पर अन्य कई साहसिक खेल जैसे कि जंगल सफारी, गुफा झारनी (एक ऐसा रास्ता जिसमें आपको कृत्रिम गुफा और झरना देखने को मिलता है) और डार्ट गेम, खेल तीरंदाजी और शूटिंग खेल खेलने को भी मिलते हैं.
2– यहां आने का सबसे अच्छा समय ?
अगर यहां आप आकर खूब आनंद लेना चाहते हैं तो यहां आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च का मौसम होता है. क्योंकि राजस्थान में गर्मियों का मौसम बेहद गर्म होता है और यह कई स्थानों की यात्रा करने के लिए बिल्कुल अनुकूल नहीं है.
यहीं अगर यहां के खाने की बात करें तो इस रिसोर्ट में आपको पत्तों की थाली में भोजन परोसा जाता है. जहां आप राजस्थानी भोजन का आनंद ले सकते हैं. यहां के अनूठे डिजाइन में आपको राजस्थानी संस्कृति के अनुसार ही भोजन करने का मौका मिलता है.
3– कितना है यहां का एंट्री चार्ज और क्या है टाइमिंग ?
- आप भी इस रिसोर्ट में जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां एंट्री के लिए वयस्कों से 700 से 1100 रुपए प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 400 से 700 रूपये प्रति बच्चे के हिसाब से लिए जाते हैं.
- यह सप्ताह के सभी दिन खुला रहता है जहां आज शाम 5:00 बजे से 11:00 बजे तक कभी भी जा सकते हैं.
4– कैसे पहुंचे यहां तक ?
चोखी ढाणी शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. यह हवाई अड्डे से 12 किलोमीटर और रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर है. यहां आपको पहुंचने के लिए टैक्सी करनी होती है जहां आप को नियमित रूप से आराम से कैब सुविधाएं मिल जाती है.
4.1 हवाई जहाज से चोखी ढाणी
अगर आप जयपुर के लिए हवाई जहाज से यात्रा करते हैं तो यह काफी अच्छा विकल्प है यहां का सांगानेर हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों को नियमित रूप से चलने वाली कई एयरलाइन से जुड़ा हुआ है. और यहां आप एयरपोर्ट पर उतरकर किसी भी टैक्सी या कैब की सहायता से पहुंच सकते हैं.
4.2 सड़क से चोखी ढाणी
अगर आप सड़क या बस से यात्रा कर रहे हैं तो राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की जयपुर और प्रमुख शहरों के बीच कई लग्जरी और डीलक्स बसें चलती है जहां से आप सीधा ही जयपुर पहुंच गए सीधा इस रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं.
अहम बात यह भी है कि चोखी ढाणी स्वयं अपने के राजपूताना कैब का प्रबंध भी करती है. जिसमें एक सेडान कार के लिए ₹900 राउंडट्रिप और एसयूवी के लिए 1500 रुपए राउंडट्रिप देय होते हैं.