जयपुर : राजस्थान सरकार अपनी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की तर्ज पर शहरों में इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने जा रही है. राजस्थान सरकार ने यह शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए शुरू किया है. जिसे 9 सितंबर 2022 से प्रारंभ किया गया है.
रिपोर्ट्स का कहना है कि सरकार ने इसके लिए 800 करोड़ बजट का प्रावधान किया है. जिसमें पंजीकरण करवाने वालों को 100 दिन का पक्का रोजगार दिया जा रहा है और योजना का क्रियान्वयन नगरीय निकायों द्वारा ही किया जाएगा.
क्या है रोजगार पाने के लिए उम्र का दायरा ?
इस योजना के तहत रोजगार के इच्छुक लोगों की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस योजना के तहत आपको जन आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करवाना होता है. और परिवार के एक ही सदस्य का पंजीयन होता है.
अर्थात परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होती. वहीं अगर इस योजना में रोजगार योजना के विस्तार पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां आवेदक को 1 साल में कम से कम 100 दिन तक का पक्का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है.
इस योजना के तहत युवाओं को निजी स्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा और अन्य लोगों को नगरीय निकाय अपने स्तर पर रोजगार देगी. ऐसे में सरकार की यह योजना अब ग्रामीण इलाकों के साथ ही साथ शहरी क्षेत्रों में भी बड़ी सौगात साबित हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें पंजीकरण हेतु अपनी सीट बुक कर रहे हैं.
आपको बता दें कि सरकार द्वारा यह योजना शुरू किए जाने के मौके पर शहरी क्षेत्रों में अब तक 2.5 लाख के आसपास लोगों ने पंजीकरण करवाया है. वहीं अगर इस योजना में व्यक्ति की योग्यता के बारे में बात करें तो योजना का लाभ लेने वाला प्रदेश का स्थाई निवास होना आवश्यक है. साथ ही लाभार्थी के पास खुद का कोई पक्का रोजगार भी नहीं होना चाहिए.