जयपुर : संभाग के दौसा में 24 साल पहले बने मकान को 4 फीट ऊपर ऊंचा उठाने के लिए एक खास तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें मकान को ऊंचा करने के लिए 200 जैक लगाए गए हैं. यहां दौसा शहर के जड़ाव फाटक के समीप कमलेश्वर कॉलोनी में रहने वाले जगदीश प्रसाद मौर्य ने 1998 में इस मकान का निर्माण कराया था. उस वक्त यह मकान सड़क से 5 फीट ऊपर था. लेकिन अब बार-बार सड़क बनने के कारण यह सड़क के लेवल में आ गया है. जिसके चलते घर में बारिश का पानी घुसने लगा है और यह समस्या पैदा करता है.
अपनी इसी परेशानी से निजात पाने हेतु जगदीश प्रसाद ने अब हरियाणा से हाउस लिफ्टिंग टीम को बुलाया है और इस काम के लिए उन्हें 14 मजदूरों को तैनात किया है. जैसे ही मकान को ऊपर उठाने का यह काम शुरू हुआ है तो इसे देखने के लिए आसपास के इलाके के सभी लोग आ रहे हैं और आश्चर्य जता रहे हैं. बता दें कि मकान 1700 वर्ग फिट में फैला हुआ है और 5 मंजिल का है.
इस मकान को पिछले कुछ ही दिनों में तकरीबन 2 फीट तक ऊंचा कर दिया गया है और अभी इसे कुल 4 फीट ऊंचा किया जाएगा. जबकि ऊपर उठाने के बावजूद भी मकान में कोई भी दरार नहीं आई है. यह काम कुल 25 दिनों तक चलेगा और इसमें तकरीबन 10 लाख का खर्चा आना है.
क्यों किया मकान मालिक ने यह फैसला?
बता दें कि मकान के मालिक जगदीश मौर्य कोर्ट में सीनियर रीडर के पद से रिटायर हो चुके हैं. और उन्होंने साल 1989 में कमलेश्वर कॉलोनी में तकरीबन 2000 वर्ग फीट में अपना मकान बनवाया था. जिसके बाद कॉलोनी में बार-बार सड़कों का निर्माण होने के चलते सभी मकान सड़क के लेवल पर आ गए.
और यहां बारिश के दिनों में कॉलोनी का गंदा पानी मकान में भरने लगता है. यह समस्या उन्हें हर साल झेलनी पड़ती है. जिसके बाद उन्होंने अपने मकान को ऊपर उठाने की ठानी. जगदीश प्रसाद मौर्य बताते हैं कि उन्होंने पहले ही हाउस लिफ्टिंग के बारे में सुना हुआ था.
और जिसके बाद उन्होंने हरियाणा की एक कंपनी से संपर्क किया और एग्रीमेंट करते हुए मकान को ऊपर उठाने का काम शुरू किया. यहां नल फिटिंग से लेकर फर्श के रिकंस्ट्रक्शन तक में तकरीबन 10 लाख का खर्चा आना है. जबकि मकान के अंदर नींव के पास गड्ढा खोदकर फर्श को 3 फीट तक नीचे खोद दिया गया है. यहां तकरीबन 200 जैक लगाए गए हैं और नई नीव बनाई गई है.