हाउसिंग बोर्ड : जयपुर प्रताप नगर में 26 लाख वाले फ्लैट दिए 16 लाख में, सोसाइटी में है लक्ज़री सुविधाएँ मौजूद

प्रदेश में कार्यरत सभी सरकारी टीचर और पुलिस के जवान हेतु बनाए गए बहुमंजिला फ्लैट इमारतों का अब हाउसिंग बोर्ड स्कीम ने कब्जा सौंपा है. इसके लिए तकरीबन 26 लाख मूल्य वाले फ्लैट को हाउसिंग बोर्ड ने 16 लाख रुपए में वितरित किया है. मात्र इतना ही नहीं यह प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है. जिसमें आवासीय सुविधा के साथ ही साथ स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट और जोगिंग ट्रेक जैसी सुविधाएं मौजूद है.

आपको बता दें कि जयपुर के प्रतापनगर में मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवास योजना के नाम से बनाई गई इस स्कीम में 13 मंजिल के 6 टॉवर बनाए गए हैं. और यहां हर टॉवर में तकरीबन 96 फ्लैट का निर्माण किया गया है.

इस दौरान नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने इस योजना के सफल 10 से अधिक आवंटन लेने वालों को फ्लैट का कब्जा पत्र और चाबी सौंप कर इसकी शुरुआत की. इस विषय में शांति धारीवाल ने कहा कि यह पहला ऐसा बहुमंजिला हाउसिंग प्रोजेक्ट है जो 2 साल के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है.

मंत्री साहब ने खुद माना कि जिस तरह से यह प्रोजेक्ट बना है ऐसे बाजार में 30 लाख रुपए कीमत में मौजूद नहीं है. लेकिन इन फ्लैट को रियायती दर 15 लाख 70 हजार में आवंटित किया गया है. ऐसे में यह हर प्रकार से एक किफायती सौदा कहा जा सकता है. और इस बात के प्रमाण फ्लैट लेने वालों के चेहरे पर भी देखे गए. जब उन्हें इस कीमत में फ्लैट पाकर काफी खुशी महसूस हो रही थी.

इस फ्लैट योजना में शामिल है ये सुविधाएं

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में बेसमेंट पार्किंग के साथ स्विमिंग पूल के साथ चेंजिंग रूम और सभी ब्लॉक में ग्रीन एरिया सिंथेटिक बास्केटबॉल, सीसीटीवी कैमरा और 24 घंटे वाटर सप्लाई की सुविधा मौजूद है. इसके साथ ही यहां पावर सप्लाई के लिए डेडीकेटेड फीडर और पावर बैकअप के लिए डीजी सेट और हर ब्लाक में लिफ्ट की सुविधा भी मौजूद है. यहां टावर में विजिटर लाउंज, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी और सामाजिक आयोजन के लिए कम्युनिटी स्पेसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *