जयपुर : जहां एक तरफ पुलिस विभाग की सामाजिक प्रतिष्ठा रिश्वतखोर के रूप में है. वहां कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो अपने कर्तव्य के इतने पक्के हैं कि दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत से आज हम आपका परिचय कराने जा रहे हैं जिनके सामने अच्छे-अच्छे धुरंधर भाग खड़े होते हैं. इनका जहां भी ट्रांसफर होता है वहां से यह गंदगी को साफ कर देते हैं और यही कारण है कि चारों तरफ इन के चर्चे हैं.
बता दे कि हम बात करने जा रहे हैं आईपीएस अमित लोढ़ा के बारे में जो जयपुर जिले के सवाई मानसिंह अस्पताल में सेवारत डॉक्टर के पुत्र हैं. अमित लोढ़ा बताते हैं कि उनका जन्म जोधपुर में हुआ था और उनके पिताजी जयपुर में ही निवास किया करते थे. इसलिए उनकी स्कूली शिक्षा जयपुर से ही संपन्न हुई. उसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया और उसके बाद उनका चयन आईपीएस के लिए हो गया.
अमित बताते हैं कि आईपीएस के पद पर चयनित होने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला. बिहार और राजस्थान में काफी अंतर है. जहां एक तरफ राजस्थान शांत इलाका है वहां बिहार में जनसंख्या भी ज्यादा है और काफी ज्यादा मामले सामने आते हैं.
अमित बताते हैं कि उन्होंने बिहार में तकरीबन 14 सालों तक काम किया. जिसके बाद राजस्थान में 7 सालों के लिए काम किया. जिसमें बीएसएफ के साथ उनका अनुभव काफी अच्छा रहा. और उन्होंने बिहार में डायरी नाम की एक पुस्तक भी लिखी. जिसमें उन्होंने अपने कई किस्से बताएं. उन किस्सों के बारे में चर्चा करते हुए ही अमित कहते हैं कि मैंने एक दुर्दांत अपराधी को पकड़ा जिसमें तकरीबन 50 कत्ल कर रखे थे. उसका राजनीति में हस्तक्षेप था. और वह कई जिलों को प्रभावित करता था. जिसके चलते उस व्यक्ति का क्षेत्र विशेष में खौफ सा बैठ गया था लेकिन बाद में उसे दबोच लिया गया.
अमित ने बताया कि वह नवादा जेल से भाग उठा. तब उसने तीन चार पुलिसकर्मियों की हत्या भी कर दी. मैंने उसका फोन टेप किया और पता चला कि उसके कई औरतों से संबंध थे. मैंने उसको 3 महीने का अथक प्रयास के बाद पकड़ लिया. उस समय मेरे ऊपर और मेरे बच्चों के ऊपर बेहद दबाव था और यह बात एक पुलिसकर्मी या उसके परिवार से ज्यादा कोई नहीं जानता था.
जब ब्यूटी कुमारी करने लगी जबरदस्ती शादी की मांग
इसी कड़ी में एक और किस्से सुनाते हुए अमित लोढ़ा बताते हैं कि एक बार उनके पास ब्यूटी कुमारी नाम की एक महिला का फोन आया. उस महिला ने कहा कि वह उनसे मिलना चाहती है. यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा. एक दिन वह अमित लोढ़ा के ऑफिस में अपने पिताजी को लेकर आई और पिताजी को बाहर भेजते हुए उनके टेबल पर चढ़ गई.
उसने अमित का हाथ जबरदस्ती पकड़ा. वह काफी ताकतवर महिला थी और कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं. आप शादीशुदा है तो भी मैं एडजस्ट कर लूंगी. इसके बाद उन्होंने जैसे-तैसे करके उस महिला को बाहर भेजा और अपने तरीके से मामला शांत किया.
इस विषय में आगे बात करते हुए अमित लोढ़ा कहते हैं कि मेरी लिखी हुई पुस्तकों और किस्सों से मेरी दोस्ती फिल्म स्टार अक्षय कुमार से हो गई. अक्षय काफी होनहार एक्टर है और इस आधार पर नीरज पांडे ने एक पिक्चर बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने इससे पहले भी कई प्रकार की पिक्चर बनायी हैं. और बताया है कि यह साल के अंत तक आ जाएगी.