जयपुर की बेटी रेणु सिंघी ने रचा इतिहास, लंदन में 1550 KM साइकिल रेस में स्थापित किया कीर्तिमान

जयपुर : जयपुर की रहने वाली 57 वर्षीय रेणु सिंघी ने हाल ही में साइकिल प्रतियोगिता में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. रेणु आयरन लेडी के नाम से विख्यात है और उन्होंने हाल ही में लंदन में आयोजित हुई एक साइकिल प्रतियोगिता में 1550 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए विश्व भर में भारतीय महिलाओं की ताकत और जज्बे को सभी के सामने पेश किया है.

रेणु ने 1900 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता है. और इसके बाद से ही उन्होंने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. बता दें कि रेणु जयपुर के एक निजी कॉलेज में सलाहकार है. और तकरीबन 6 साल पहले उनके एक मित्र ने उन्हें साइकिल चलाने हेतु प्रेरणा दी थी. जिसके बाद से ही उन्होंने साइकिलिंग सीखी और आज वह नेशनल और इंटरनेशनल कई उत्सव में हिस्सा ले चुकी है और बड़ी जीत दर्ज भी कर चुकी है.

जिसके बाद रेणु की लंदन में आयोजित हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल प्रतियोगिता में उनकी जीत ऐतिहासिक मानी जा सकती है. गौरतलब है कि रेणु ने हाल ही में लंदन एडिनबर्ग, लंदन–2022 में बड़ी जीत हासिल की है.

Renu SinghI in london

स्वागत हेतु हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित

रेणु जब यह खिताब जीतकर लौटी तो उनके स्वागत हेतू जयपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अपने मोटिवेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 6 वर्ष पहले जब वह जेसीसी के अध्यक्ष सुनील शर्मा से मिली थी तो उन्होंने उनको साइकिल चलाने हेतु प्रेरित किया था.

128 घंटे की रेस पूरी की 124 घंटे में

उनका यह फैसला बिल्कुल ठीक रहा और उसी का नतीजा रहा कि साइकिल प्रतियोगिता में उन्होंने इंग्लैंड की राजधानी लंदन से लेकर स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग तक पूरे यूनाइटेड किंगडम में 1550 किलोमीटर की साइकिल रेस पूरी करके वापस लंदन पहुंची. यह काफी कठिन है लेकिन इसको खत्म करने के लिए उनके पास 128 घंटे का समय था. लेकिन रेणु ने यह सफर 124 घंटे और 32 मिनट में पूरा किया. और इस प्रतियोगिता में 171 देश के प्रतिभागी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *