दिल्ली के जीटी करनाल रोड के किनारे अब तिबोली गार्डन के पास तकरीबन 1 लाख वर्ग मीटर भूमि को खाटू श्याम जी मंदिर के निर्माण हेतु प्रस्तावित कर दिया गया है. यानी अब आने वाले कुछ ही समय में दिल्ली में भी बाबा खाटू श्याम के दर्शन हो सकेंगे.
इस विषय में श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा कि इसके निर्माण के बाद दिल्लीवासियों को खाटू श्याम के दर्शन के लिए अब राजस्थान जाने की इतनी आवश्यकता महसूस नहीं होगी. क्योंकि वे यहीं बाबा के दर्शन कर सकेंगे. घनश्याम गुप्ता ने इसमें आगे कहा कि एक बार मुझे यह विचार आया कि खाटू धाम दिल्ली में भी होना चाहिए.
यह बात मैंने अपने दोस्तों के साथ साझा की और मेरे सभी दोस्तों इसकी शुरुआत करने को कहा. तब से ही इसके लिए दिल्ली से लगातार 8000 लोग जुड़ चुके हैं. वहीं संस्था के महामंत्री सत्य भूषण जैन ने बताया कि खाटू श्याम के अनुयाई दुनिया भर में है और इसीलिए राजस्थान में खाटू श्याम दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहता है.
24 घंटे चलेगा भंडारा
अब इस नवनिर्मित मंदिर में 24 घंटे भंडारे की सुविधा की जानी है. इसके साथ ही तकरीबन 25 फीट नीचे यहां गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, भारत माता धाम और योग सेंटर भी बनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां बुजुर्गों के लिए ट्राम द्वारा दर्शन की सुविधा भी मौजूद होगी.
खाटू श्याम दिल्ली धाम
- इस मंदिर में यहां मंदिर के साथ 36 धाम, 36 घाट और 9 मंजिल आधुनिक धर्मशाला का निर्माण किया जाना है.
- रात के समय यहां 1100 मोमबत्तियों की लाइट में बाबा के दर्शन हो सकेंगे. जबकि गर्भ गुफा में भी बाबा के दर्शन होंगे.
- इसके साथ ही यहां 1500 किलो अष्ट धातु से शिलापट का निर्माण होगा. यज्ञशाला का निर्माण होगा, राधिका वाटिका बनाई जाएगी और गौशाला का निर्माण भी किया जाना है.