jaipur junction sky walk project worth 600 crore

जयपुर जंक्शन: 600 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा स्काई वॉक वाला जंक्शन, वर्ल्ड क्लास जंक्शन बनाने की तैयारी

जयपुर: राजस्थान राज्य के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन राजधानी स्थित जयपुर जंक्शन की अब कायापलट होने को है. बताया जा रहा है कि जल्द ही अब इसकी सूरत बदल जाएगी. रेलवे प्रशासन इस रेलवे स्टेशन को अब वर्ल्ड क्लास बनाने में जुट गया है जो गुलाबी नगरी का आकर्षण अब कई गुना बढ़ा देगा.

दरअसल गत वर्ष रेलवे बोर्ड ने ‌ एक सूची जारी की जिसमें देशभर के चुनिंदा रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का निश्चय किया गया था. इसके दूसरे चरण में रेलवे बोर्ड ने जयपुर जंक्शन को भी इस कार्य के लिए चिन्हित किया है. ऐसे में यह राजस्थान राज्य के लिए एक बड़ी सौगात बनकर आ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य समापन होने के पश्चात आपको जयपुर रेलवे जंक्शन पर भी एयरपोर्ट की तरह ही रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग मॉल समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होगी.

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने इस कार्य का जिम्मा उत्तर पश्चिम रेलवे जोन को सौंप दिया है. खास बात यह भी है कि इस पुनर्विकास कार्यक्रम में जयपुर और गांधीनगर जैसे रेलवे स्टेशन मिलाकर कुल 9 रेलवे स्टेशन का पुनः विकास किया जाएगा. इस कार्य के क्रियान्वयन हेतु साल 2022 की शुरुआत में ही जोनल रेलवे के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर इस कार्य का खाका तैयार कर लिया गया है.

कुछ समय पहले इसकी डीपीआर तैयार कर इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस जंक्शन को पूरा हेरिटेज लुक दिया जाएगा. ऐसे में यह हमारी विरासत के पुनर्निर्माण का उदाहरण बन कर भी साबित होगा. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य तकरीबन 2025 तक समाप्त होगा. ऐसे में इस शानदार जंक्शन का आनंद यात्री 2025 के पश्चात ही उठा पाएंगे.

नए जंक्शन में खास :– अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा प्लान के मुताबिक यह तैयार होने के बाद यात्रियों को मेट्रो, बस या अन्य कोई साधन पकड़ने के लिए स्टेशन से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसमें पार्किंग के लिए भी सुविधा की जाएगी. नए जंक्शन में स्काईवॉक वे के जरिए मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन भी आपस में जोड़ दिए जाएंगे.

रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन के समीप बस और टैक्सी के स्टैंड भी बनाए जाएंगे जहां पर शानदार शेडिंग की व्यवस्था भी होगी. प्लेटफार्म की संख्या भी यहां पर 7 से बढ़कर 10 कर दी जाएगी. आधुनिक सुविधाओं से लबरेज होने के कारण यहां पर मौजूद सुविधाएं कुछ महंगी होने के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि मौजूदा कीमतों में कितना इजाफा होगा इस बारे में जानकारी उपलब्ध अभी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *