राजस्थान की बेटी ने जज बनकर बढ़ाया मान, मध्यप्रदेश में नौकरी छोड़ राजस्थान में किया टॉप

जयपुर : हाल ही में कुछ ही समय पहले जारी हुए राजस्थान ज्यूडिशरी सर्विसेस के परिणामों के बाद कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है. ऐसे में प्रदेश की राजधानी जयपुर की बेटी तृप्ति ने भी राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में ज्यूडिशरी सर्विसेज में सेलेक्ट होकर बड़ी सफलता हासिल की है.

MP में गई थी बॉन्ड भरने

आपको बता दें कि बेटी तृप्ति ने RJS में रैंक 4 और MPCJ में 35 वीं रैंक हासिल की थी. जब RJS का परिणाम घोषित हुआ तब तृप्ति मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में MPCJ का बॉन्ड भरने गई हुई थी. लेकिन जैसे ही तृप्ति को इस बात की जानकारी मिली कि वह RJS में जज की पोस्ट में सिलेक्शन पा चुकी है.

तो उन्होंने बॉन्ड नहीं भरा और वह अपने पिता के साथ वापस जयपुर लौट आई. बता दें कि तृप्ति जैन ने आरजेएस परीक्षा 2021 में चौथी रैंक हासिल की है. और जनरल कैटेगरी के अनुसार तृप्ति का नाम लिस्ट में टॉप 2 में आया है. आपको बता दें कि इससे पहले तृप्ति का चयन मध्य प्रदेश सिविल जज 2019 की परीक्षा में हो चुका है.

और अब मिली जानकारी के अनुसार जब उनका रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो वह 35 वीं रैंक के साथ जज बनी. आपको बता दें कि आरजेएस 2021 परीक्षा में कुल 120 सिलेक्टेड उम्मीदवारों में से 71 लड़कियां हैं. और इनमें से टॉप 10 में से 8 लड़कियां हैं जिनमें से रैंक चौथी पर तृप्ति जैन का नाम है.

किस तरह से की परीक्षा की तैयारी ?

अपनी सफलता के बारे में बातचीत करते हुए तृप्ति जैन ने कहा कि उन्होंने इस परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं की बल्कि खुद से ही इसकी तैयारी ही की. वहीं इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हो उम्मीदवारों को तृप्ति जैन सलाह देती है कि वे प्रीलिम्स से पहले ही कम से कम 2 बार अपने कोर्स को पूरा कर लें और बार बार रिवीजन करें.

प्रीलिम्स एग्जाम के बाद मेंस एग्जाम की तैयारी पर पूरी तरह से फोकस करें. और स्टडी के साथ ही खुद के नोट्स जरूर बनाएं. तृप्ति कहती है कि कोरोना के दौरान उन्होंने ऑनलाइन ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी और पढ़ाई के दौरान उन्हें काफी स्ट्रेस भी रहता था लेकिन उन्हें उनके परिवार और दोस्तों ने बेहद सपोर्ट किया था. उनके लगातार सपोर्ट का ही नतीजा है कि वह इस परीक्षा में सफलता पा सकीं और उन्होंने एक शानदार रैंक के साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *