अग्निवीर भर्ती 2022 : राजस्थान राज्य में 10 सितंबर से 24 सितंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती होने को है. जिसके चलते अलवर कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने इस सेना भर्ती को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस विषय में बहरोड़ के अनंतपुरा स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अर्थात सीआईएसएफ सेंटर में आयोजित होने वाले इस सेना भर्ती की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की गई.
जहां कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि बहरोड के सीआईएसफ सेंटर में 10 सितंबर से 24 सितंबर तक सेना भर्ती का आयोजन होना है. जिसके चलते उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस भर्ती प्रक्रिया में समस्त व्यवस्था और जांच हेतु विशेष निर्देश दिए हैं.
भर्ती प्रक्रिया के लिए हो ये विशेष तैयारियां
वहीं पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को कहा कि भर्ती स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रवेश सेंटर के पास ही कार पेंटिंग व्यवस्था करवाई जाए. वहां से कंकड़ पत्थरों को हटवाया जाए और व्यवस्था के मानक तय किए जाएं.
उन्होंने रेन बसेरा के पास वाहन पार्किंग स्थल पर बैरिकेटींग की व्यवस्था कराने, भर्ती दौड़ में असफल रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए बसों की व्यवस्था करवाने के भी विशेष निर्देश दिये है. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम और पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता रखने को कहा है. ताकि किसी भी आपातकालीन व्यवस्था को बरकरार रखा जा सके.
कौन कौन से दस्तावेज होंगे आवश्यक?
वहीं सेना भर्ती निदेशक कर्नल पीएन सिंह ने बताया कि भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए समय अनुसार ही उपस्थित होना आवश्यक होगा. अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर एंट्री प्रतिदिन रात्रि 12:00 से सुबह 6:00 तक ही दी जाएगी. वहीं भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ कुछ विशेष दस्तावेज लाने होंगे.
इसमें से पांच मुख्य है. यहां प्रवेश पत्र के तीन फोटो कॉपी जिनमें अभ्यर्थी की फोटो लगी हो, आधार कार्ड/आधार पंजीयन रसीद, मूल निवास प्रमाणपत्र, सेना रैली के नोटिफिकेशन में दिए गए एफीडेविट को पूरी तरह से भरकर और 10वीं कक्षा प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक होगा.
यदि अभ्यर्थी इनमें से कोई भी एक दस्तावेज अपने साथ नहीं लाता है तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों की एंट्री बायोमेट्रिक तरीके से होगी जहां फिंगरप्रिंट के जांच के बाद ही उन्हें भर्ती स्थल पर प्रवेश मिल सकेगा.