Electric bill : चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी वर्तमान समय में प्रयोग होने वाले विभिन्न बिजली उपकरणों के चलते बिजली का बिल हमें हर महीने खूब परेशान करता है. गर्मियों के दिनों में जहां हमें बहुतायत एसी की आवश्यकता होती है वहीं सर्दी के मौसम में भी हमें पानी गर्म करने हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरण काम में लाने होते हैं. ऐसे में दिनभर इन्हें चलाना मतलब महीने के अंत में लंबा चौड़ा बिजली का बिल.
हमारे देश में प्रत्येक आम आदमी की लगभग यही दशा है ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से रिलेट कर पाते हैं और इससे बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए आज एक बेहतरीन समाधान लेकर आए हैं. दरअसल आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग आप अपने एसी के साथ कर सकते हैं. जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप कहीं हद तक अपने बिजली का बिल को कम कर सकते हैं.
आज ही ले आईए ये डिवाइस
दरअसल हम यहां बात करने जा रहे हैं पावर सेवर डिवाइस के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बिजली के बिल को आराम से कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको एसी जैसे उपकरण भी रुक रुक कर चलाने नहीं होंगे. यह एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप अपने एसी में फिट कर सकते हैं और यह बिजली बचाने में कारगर होगा.
आज यहां हम आपको इस कार्य हेतु 2 उपकरणों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
1–Proelectra MDP08
1 किलोवाट कैपेसिटी वाले इस उपकरण को आप अपने घर और ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐमेज़ॉन जैसी कई वेबसाइट पर वर्तमान इसकी कीमत ₹2200 है लेकिन आप इसे डिस्काउंट पर तकरीबन ₹799 में ही प्राप्त कर सकते हैं. इस डिवाइस को आप अपने एसी में फिट करें तो आपके बिजली का बिल कम हो जाएगा.
2–Dynamic AC Power Saver Device
यह पावर सेवर डिवाइस भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह फुली ऑटोमेटिक एसी पावर सेवर डिवाइस है. जिसे आप किसी इंजीनियर की मदद से फिट करवा सकते हैं. इस डिवाइस को लगवाने के बाद आप अपने बिजली के बिल में तकरीबन 10 से 40% तक की कमी देख सकते हैं. हालांकि दूसरी कई डिवाइस के मुकाबले यह काफी महंगी पड़ती है. बता दें कि वर्तमान समय में इसकी कीमत ₹7800 है.