भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर दो पहिया वाहनों के मामले में बेहद प्रसिद्ध कंपनी है. अधिकतर लोग स्प्लेंडर सीरीज की मोटरसाइकिल खरीदना पसंद करते हैं. वर्तमान समय में मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प अपनी 5 मोटरसाइकिल की बिक्री करता है.
ऐसे में अगर आप भी स्प्लेंडर सीरीज की मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इनकी कीमतों में अब बदलाव हो चुका है. और कंपनी ने नई कीमतें भी जारी कर दी है. ऐसे में अगर आप भी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे हैं तो खरीदने से पहले इनकी नयी कीमतों से रूबरू हो जाए.
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. और इनमें स्प्लेंडर सीरीज की मोटरसाइकिल भी शामिल है. गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में अपने स्प्लेंडर सीरीज के पांच प्रकार की बाइक की बिक्री करती है. जिसमें हीरो स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस कैनवस, हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट, हीरो सुपर स्प्लेंडर और न्यू हीरो सुपर स्प्लेंडर शामिल है.
तो आइए जानते हैं इनकी नई कीमतें
Hero Splendor
इस बेस वैरीअंट की पुरानी शुरुआती कीमत ₹68590 थी. जो वर्तमान में अब 69,380 रूपए हो चुकी है.
Hero Splendor Plus Canvas
इस वैरीएंट की पुरानी बेस प्राइस ₹69,790 थी जो कि वर्तमान में बढ़कर ₹70,700 हो चुकी है.
Hero Splendor iSmart
इस स्प्लेंडर वेरिएंट की पुरानी कीमत ₹70390 थी और वर्तमान में भी इसकी बेस कीमत ₹70390 ही है.
Hero super Splendor
स्प्लेंडर के इस वेरिएंट की कीमत में अच्छा-खासा इजाफा देखा गया है. जहां इसकी पुरानी कीमत ₹74,200 थी वहीं वर्तमान में इसकी कीमत ₹77,600 है.
Hero new super Splendor
स्प्लेंडर के इस वैरीअंट की पुरानी बेस प्राइस ₹74,700 थी जो वर्तमान में बढ़कर ₹75,700 हो चुकी है.
उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी. यदि आप भी इनमें से कोई स्प्लेंडर सीरीज की मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो संबंधित ऑटो एजेंसी पर संपर्क करके इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ताकि आपको हर मामले में सहूलियत प्रदान हो सके और कीमतों के बारे में सब जानकारी हो सके.