राजस्थान: राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे बोर्ड ने अपनी विभिन्न व्यवस्थाओं में परिवर्तन करते हुए इन्हें विकसित तरीके से आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड विभिन्न रेलवे स्टेशन पर कई हाई स्पीड ट्रेन चलाने को तत्पर है. अब लंबे समय बाद झुंझुनू क्षेत्र में भी इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाने की बात कही जा रही है.
गौरतलब है कि राजस्थान के शेखावटी का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के बावजूद भी रेलवे रूट द्वारा झुंझुनू की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं है और इसी वजह से रेलवे बोर्ड इस पर लगातार काम कर रहा है. अगर वर्तमान हाल पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि जयपुर से कनेक्टिविटी हेतू वर्तमान समय में झुंझुनू से केवल एक ही ट्रेन चलती है.
लेकिन अब कुछ ही समय बाद यहां पर डेमू ट्रेन चलाने की बात कही जा रही है. ऐसे में अब रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि अब जल्द ही इस स्टेशन में इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा इसके लिए ट्रैक्शन सबस्टेशन भी बनाया जाना है.
इलेक्ट्रिक ट्रेन हेतू यहां बनेगा ट्रैक्शन सब स्टेशन
रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रैक्शन सब स्टेशन को गुडा खटाना में बनाया जाएगा. जिसका काम कुछ ही समय में पूरा कर लिया जाना है. बता दें कि ट्रैक्शन सबस्टेशन कम वोल्टेज और हाई वोल्टेज और हाई वोल्टेज और कम वोल्टेज में बदलने का काम करता है. जिसकी सहायता से आवश्यकतानुसार वोल्टेज में परिवर्तन किया जा सकता है.
गौरतलब है कि सीकर से लोहारू स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन संचालन का काम लगभग पूरा हो चुका है. और अब सीकर से चूरू के बीच इस संबंधित सारा काम चल रहा है. इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से यहां यात्रियों और रेलवे दोनों को फायदा होगा जहां इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन से ट्रेन की गति बढ़ सकेगी और पर्यावरण संबंधित विभिन्न मुद्दों से लड़ा जा सकेगा. वहीं यात्री भी अब विभिन्न स्थानों की यात्रा बेहद कम समय में कर सकेंगे. क्योंकि हाई स्पीड ट्रेन के चलते यहां किसी भी यात्रा में समय कम लगेगा.
हालांकि इसके बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. जिससे कि रेलवे रूट और अन्य बातों को स्पष्ट किया जा सके. यह सभी बातें इस रूट पर संपूर्ण काम संपन्न होने के बाद ही कहीं जा सकेंगी. वर्तमान में इतना माना जा सकता है कि आने वाले कुछ ही समय में विभिन्न रूट से झुंझुनू की इलेक्ट्रिक ट्रेन से कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
