राजस्थान : अगर आप राजस्थान घूमने की योजना बना रहे हैं या फिर राजस्थानी पारंपरिक चीजें कलेक्ट करने के शौकीन हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसे बाजारों के बताने में जा रहे हैं जो दुनिया भर में बेहद पॉपुलर है और यहां से लोग बड़ी मात्रा में शॉपिंग करते हैं. यहां आप पारंपरिक और प्राचीन तरीके की चीजों के साथ कई मॉडर्न ट्रेडिशनल चीजें खरीद सकते हैं जो बेहद आकर्षक लगती है.
तो आइए जानते हैं राजस्थान के कुछ मोस्ट पॉपुलर मार्केट के बारे में–
जोहरी बाजार, जयपुर :–
जयपुर का जोहरी बाजार ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां आपको जयपुर की बेहतरीन ज्वेलरी मिल जाती है. यहां आप सोने के साथ हाथ से बने हुए कीमती और अर्ध कीमती पत्थर भी खरीद सकते हैं. इस बाजार में आपको बेहद शानदार कुंदन और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषण भी मिल जाते है. साथ ही यहां की कुछ दुकानों में आपको बेस्ट राजस्थानी लहंगे और साड़ियां भी मिलती है.
बापू बाजार, जयपुर :–
जयपुर का बापू बाजार जोहरी बाजार के पास ही स्थित है. जहां आपको राजस्थानी परंपरा की समस्त वस्तुएं मिल जाती है. यहां पर आपको प्रसिद्ध मोजड़ी और पारंपरिक जूते भी मिल जाते हैं. साथ ही यहां आपको प्रसिद्ध राजस्थानी वस्त्र, पारंपरिक साड़ियां, लहंगे और परफ्यूम भी मिलते हैं.
घंटाघर बाजार, जोधपुर :–
जोधपुर का घंटाघर बाजार राजस्थानी परंपरा की खरीदारी के लिए बेस्ट स्थानों में से एक माना जाता है. जहां आपको विभिन्न प्रकार के मसालों के साथ ही साथ राजस्थानी हस्तशिल्प वस्तुएं और सुंदर कपड़े मिलते हैं.
नई सड़क, जोधपुर :–
जोधपुर का नई सड़क बाजार घंटाघर बाजार के पास ही स्थित है. जहां आपको विभिन्न प्रकार की चीजें अपनी इच्छा अनुसार काफी कम दाम में मिल जाती है. यहां पर आपको अपनी पसंद का लगभग हर सामान मिल जाता है. जहां आप ज्वेलरी, खाने की चीजें, पारंपरिक राजस्थानी कपड़े, राजस्थानी परंपरा से जुड़ी अन्य वस्तुएं मूर्तियां आदि सब खरीद सकते हैं.
बड़ा बाजार, उदयपुर :–
उदयपुर का बड़ा बाजार भी इस मामले में कुछ कम प्रसिद्ध नहीं, जहां आपको विभिन्न प्रकार की चीजें खरीदारी करने हेतु मिल जाती है. इस बाजार में आपको बड़े बड़े शोरूम से लेकर लोकल विक्रेताओं तक सब कुछ मिल जाता है. अगर आप इस बाजार में खरीदारी करने आते हैं और अपने साथ एक बड़ा शॉपिंग बैग जरूर रखें. क्योंकि यहां आपको बंधनी से लेकर पारंपरिक वस्तुओं तक उचित दाम पर सब कुछ मिल जाता है.
हाथी पोल बाजार, उदयपुर:–
बड़ा बाजार के साथ ही साथ आप उदयपुर का हाथी पोल बाजार भी एक्सप्लोरर कर सकते हैं. जो कि अपने आप में एक अजूबा बाजार है. यहां आपको शानदार कला और पेंटिंग के साथ ही साथ बेहतरीन चीजें मिल जाती है.