प्रधानमंत्री जन्मदिन विशेष : देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. हर बार उनके जन्मदिन के दिन एक खास सेलिब्रेशन रहता है लेकिन इस बार 17 सितंबर को उनके जन्मदिन हेतू बेहद अलग अंदाज में तैयारियां की जा रही है.
इस बार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के दिन चीतों के पिंजरे खोल कर सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में इन चीजों को जयपुर आना काफी ऐतिहासिक पल होगा. 16 सितंबर को देश में चीते की 70 वर्ष बाद वापसी होनी है. अफ्रीका से इन चीतों को स्पेशल प्लेन द्वारा रवाना किया जाएगा. मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर जाने से पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशेष मालवाहक विमान द्वारा लाया जाना है.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होगा चीतों का आगमन
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उन्हें एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से सीधा कूनो नेशनल पार्क के बीचो-बीच उतारा जाएगा. यहां पहले से ही चीतों के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड तैयार है. वहीं वन मंत्री शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री के आने से ठीक 4 घंटे पहले चीते कूनो पहुंचेंगे. अर्थात सुबह 8:00 बजे कूनो नेशनल पार्क में चीतों की आमद हो जाएगी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके पिंजरों को खोलेंगे. तब तक कुछ समय बाद ये चीतें कूनो कि आबोहवा थोड़े एडजस्ट भी हो जाएंगे.
क्या है इन चीतों की वापसी में खास बात ?
यह अधिकतर लोग यह सोच रहे होंगे कि चीतों को लाने का क्या उद्देश्य है? तो आपको बता दें कि भारत में 75 साल बाद चीतों की वापसी हो रही है. साल 1948 के बाद से ही देश में चीते देखे जाने की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है. जबकि साल 1952 में तो शासकीय के तौर पर इन्हें विलुप्त प्रजाति मान लिया गया था.
देश में इससे पहले आखिरी बार चीते को साल 1948 में छत्तीसगढ़ को कोरिया रियासत में देखा गया था. यहां के राजा रामानुज प्रताप सिंह ने बैकुंठपुर से लगे जंगल में 3 चीतों का शिकार किया था और यही देश के आखिरी चीते है. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर 2022 को देश में एक बार फिर चीतों का आगमन होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खोले जाएंगे इन चीजों के पिंजरे
जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इन चीजों के पिंजरे खोलेंगे. चीतों को छोड़े जाने का लाइव प्रसारण किया जाएगा. बता दें कि कूनो में दो नर और एक मादा चीते को प्रधानमंत्री मोदी खुद छोड़ेंगे. यहां की पूली इलेक्ट्रॉनिक नहीं बल्कि मेकेनिकल होगी. पहले यहां रिमोट से चीता छोड़ने की तैयारी थी. लेकिन अब इसे मेकेनिकल तरीके से ही छोड़ा जाएगा.
जानकारी के अनुसार अफ्रीकी देश नामीबिया से विशेष मालवाहक विमान से कुल 8 चीतें लाए जा रहे हैं. जिनमें से 5 मादा और 3 चीतें हैं. विशेष विमान उन्हें लेकर 16 सितंबर रवाना होगा जो 17 सितंबर को जयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएगा.