राजस्थान के ये 5 त्योहार है सबसे अलग; जानें इनकी ये सबसे अलग और ख़ास बात

Rajasthan : अपने समृद्ध इतिहास, विरासत, संस्कृति और प्राकृतिक भव्यता के लिए राजस्थान केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां की संस्कृति दुनिया भर में मशहूर है और यही कारण है कि लोग दूर-दराज से यहां की संस्कृति का आनंद लेने के लिए आते हैं. राजस्थान के साथ प्रकृति ने भी खूब भेदभाव किया है लेकिन फिर भी तमाम मुश्किलों के बावजूद भी यहां के निवासी एक बेहद अलग आनंद और शाही पन के साथ अपना जीवन बिताते हैं.

यहां के लोगों का पहनावा, खानपान और तीज त्योहार कुछ इस तरह से है कि विभिन्न पर्यटक इन का आनंद लेने के लिए दूर दराज से चलकर आते हैं. यूं तो हमारे देश में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन आज हम विशेष तौर पर चर्चा करने जा रहे हैं राजस्थान के कुछ बेहद विश्व प्रसिद्ध है त्योहारों के बारे में.

1–तीज :– राजस्थान में तीज बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है. जिसे पूरी भव्यता पारंपरिक गीत, नृत्य और मेले के साथ तीज की देवी की पूजा के साथ मनाया जाता है. साथ ही इस त्यौहार में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है जिसमें सजे धजे हाथी, ऊंट और घोड़े शामिल होते हैं.

तीज के त्यौहार पर विशेष तौर पर यहां घेवर और मालपुआ खाया जाता है. साथ ही महिलाओं द्वारा यहां बेहद पारंपरिक परिधान धारण किया जाता है. इसके साथ ही तीज के त्यौहार पर विशेष तौर पर महिलाएं झूला खाती है और इस अवसर पर आपको घर घर झूले लगे हुए मिलते.

अहम बात यह भी है कि राजस्थान के कुछ इलाकों में श्रावण महीने की हरियाली तीज मनाई जाती है तो कुछ इलाकों में भाद्रपद महीने की कजरी तीज मनाई जाती है. हरियाली तीज को छोटी तीज कहा जाता है वहीं कजरी तीज को बड़ी तीज के तौर पर पूजा जाता है.

होली :– राजस्थान में विशेष तौर पर भरतपुर की ब्रज होली बेहद फेमस है. जो होली से कुछ दिन पहले मनाई जाती है. यहां ब्रज होली में भगवान कृष्ण की पूजा, नृत्य, संगीत और रंगों से भरा हुआ आसमान होता है. वहीं राजस्थान के पुष्कर की होली की धुलंडी भी बेहद फेमस है जिसमें शामिल होने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं.

पुष्कर ऊंट मेला :– विश्व भर में कई प्रकार के मेले लगते हैं लेकिन राजस्थान के पुष्कर में लगने वाला ऊंट मेला बेहद पारंपरिक त्योहारों में से एक है. जहां हजारों ऊंट व्यापार के लिए इकट्ठा होते हैं. इस मेले में संगीत, नृत्य, जादू और कला के साथ सपेरा और हिंडोला सवारी का भी आनंद लिया जा सकता है.

गणगौर :– अनुमान से केवल राजस्थान में मनाए जाने वाला गणगौर बेहद प्रसिद्ध त्योहार है. जो कि कई दिनों तक चलता है. मुख्य रूप से राजस्थान के जयपुर की गणगौर झांकी तो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. गणगौर त्यौहार मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं अपने पति के साथ जन्म जन्मांतर का संबंध बनाए रखने के लिए मनाती हैं. जिसमें मां पार्वती और भोले शंकर की पूजा होती है.

हाथी का मेला :– राजस्थान के जयपुर का हाथी उत्सव होली के दिन जयपुर के पोलो ग्राउंड में आयोजित किया जाता है. जो सबसे पारंपरिक त्यौहारों में से एक है. इस दिन विभिन्न हाथियों को रंगीन झूलों और भारी गहनों से सजाया जाता है. और यह दौड़ आदि प्रतियोगिताओं के लिए प्रस्तुत किया जाता है. वहीं मादा हाथनियों को यहां पायल पहनाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *