राजस्थान की इस जगह पर ले सकते हैं बिल्कुल मालदीव वाला मज़ा, ये जगह हुबहू मालदीव जैसी

राजस्थान : राजस्थान राज्य अपनी अनूठी संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है. जहां के कुछ शहर अपने आबोहवा के लिए इतने मशहूर है कि यहां देश दुनिया के पर्यटक इन्हें देखने के लिए आते हैं. इन शहरों में मुख्य रूप से प्रदेश की राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहरों का नाम लिया जाता है.

लेकिन वाकई राजस्थान राज्य का कोना-कोना इतना शाही और शानदार है कि आपको यहां की हर जगह में एक अलग नयापन दिखता है. ऐसे में अगर आप भी राजस्थान एक्सप्लोर करने का विचार बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई मायनों में आपके मालदीव जाने का सपना सच कर देगी. क्योंकि इस जगह के नजारे बहुत कुछ तक मालदीव से मिलते जुलते हैं और इसीलिए यह आजकल लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.

कहां है यह जगह ?

लोगों के बीच आजकल मिनी मालदीव के नाम से प्रसिद्ध हो रही यह जगह राजस्थान के किशनगढ़ में बसा हुई है. इस जगह को मून लैंड ऑफ राजस्थान भी कहा जाता है. किशनगढ़ में यहां आपको कई प्रकार की छोटी-मोटी पहाड़िया और पहाड़ देखने को मिलते हैं. यहां की बनी ठनी की पेंटिंग तो दुनिया भर में मशहूर है. इसीलिए अगर आप किशनगढ़ घूमने आते हैं तो यहां मिनी मालदीव के साथ ही साथ अन्य चीजों का भी आनंद ले सकते हैं.

डंपिंग यार्ड में बसा है यह मिनी मालदीव !

यह मिनी मालदीव किशनगढ़ के डंपिंग एरिया में बसा हुआ है. जहां जाकर आपको ऐसा महसूस होता है कि आप सच में ही मालदीव पहुंच गए हैं. यह चारों तरफ आपको मार्बल के पहाड़ देखने को मिलते हैं और नीला पानी नजर आता है. यहां की शाम बेहद हसीन होती है और इस जगह पर आप आसानी से घंटों बैठकर आनंद ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *