हुबूह एक और चांद उतरने जा रहा है धरती पर : दुबई में बन रहा है मून रिसोर्ट, ऐसे होंगे नजारे

अपने गगनचुंबी इमारतों और विभिन्न लग्जीरियस चीजों के चलते दुबई दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां के निवासियों की जीवनशैली दुनिया भर में खूब सराही जाती है और हर कोई चाहता है कि वह दुबई में जाकर बस जाएं. वैसे तो दुनिया का ऐसा कोई शौक नहीं है जो दुबई शहर में मौजूद नहीं है. लेकिन अब दुबई अपनी खूबसूरती को कई गुना ज्यादा बढ़ाने के लिए चांद को ही धरती पर लाने का फैसला कर चुका है.

आपको यह सुनकर अजीब लगेगा लेकिन यह बिल्कुल सच है कि दुबई में अब एक ऐसे मून रिजॉर्ट को बनाने की तैयारी चल रही है जिसमें आप असली चांद का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए चंद्रमा जैसी नजर आने वाली एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसके बाद इसे रिजॉर्ट में बदल दिया जाएगा.

इस विषय में अरेबियन बिजनेस की एक रिपोर्ट का कहना है कि कनाडा की आर्किटेक्चर कंपनी मून वर्ल्ड रिसॉर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 5 बिलियन डॉलर (40 हजार करोड़ रुपए) का खर्च किए जाने की बात कही जा रही है. इस लागत के साथ इस रिजॉर्ट का आगामी 48 महीनों में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक इसकी ऊंचाई तकरीबन 225 मीटर होगी. जिसमें स्काईविला नाम से निजी आवास भी बनाए जाने हैं जो कि बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे. कंपनी का दावा है कि यह मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्र में सबसे बड़ी और सफल आधुनिक पर्यटन योजना साबित हो सकती है. जिससे दुबई में आने वाले पर्यटकों की तादाद दोगुनी होने की उम्मीद है.

दोगुना होगा पर्यटकों का आगमन ?

चंद्रमा के आकार के बनने वाले इस मेगा रिसॉर्ट में तमाम आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ नाइट क्लब और वैलनेस सेंटर बनाए जाने हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस रिसोर्ट में हर साल 25 लाख पर्यटन स्थल पर पहुंचेंगे. जिसके लिए बिल्डिंग को बेहद विशाल आकार दिया जा रहा है. जो दिखने में बिल्कुल चांद जैसी है. और इसकी परिधि 622 मीटर है. वहीं रिपोर्ट्स का कहना है का कहना है कि इस बिल्डिंग से 1 वर्ष में 1.5 मिलीयन यूरो अर्थात 13000 करोड़ रुपए की कमाई होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *