अलवर के इस मैकेनिक ने किया खूब गजब ! बाइक से बना दी धुलाई करने की ऐसी जुगाड़ू मशीन

राजस्थान/अलवर :– कहा जाता है आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. अर्थात् जब हमें किसी प्रकार की वस्तु की आवश्यकता होती है तो हम उस का आविष्कार करने के लिए आतुर होते हैं. और देखा गया है कि इतिहास में जिस भी चीज का आविष्कार हुआ है उनमें से अमूमन ऐसी संख्या है जिनकी हमें आवश्यकता रही है. ऐसे में हम येन केन प्रकारेण उनका समाधान जरूर करते है.

अब इस बात को साक्षात ठीक कर दिखाया है अलवर के रहने वाले एक मैकेनिक ने. दरअसल अलवर के सामौला चौराहे के पास दुपहिया वाहन ठीक करने वाले मैकेनिक आसिफ खान ने इस बात को ठीक कर दिखाया है. आसिफ ने बताया कि 2 साल पहले बिजली का फाल्ट होने से कई दिन तक जब उनकी बिजली नहीं आई तो गाड़ी धुलाई का उनका काम रुक गया.

जाहिर सी बात है कि आसिफ के लिए यह काम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. ऐसे में कई दिनों तक बिजली का फाल्ट होने पर उनके घर में आर्थिक प्रभाव पड़ने लगा. जिसके बाद आसिफ में इसके विषय में एक जुगाड़ बिठाया और उन्होंने अपना अतरंगी दिमाग लगाते हुए आखिरकार इसका एक समाधान निकाल लिया.

इससे आसिफ ने घर में रखी अपनी पुरानी बाइक का जुगाड़ बिठा कर वाहन धोने की एक ऐसी मशीन बना ली जिसमें बाइक के इंजन के पास लगे मैग्नेट से पुली वेल्ड करा कर उसमें बेल्ट लगा दी. और बाइक के पीछे फसल स्प्रे करने वाली छोटी सी मशीन लगाकर बेल्ट को उसमें जोड़ दिया. जिससे बाइक स्टार्ट करते ही गाड़ी धुलाई करने की एक नया मशीन तैयार हो गई और अब दुकान के सामने ही पानी की टंकी पर खड़ी बाइक से आशिफ वाहनों की धुलाई करते हैं.

आप भी यहां प्रस्तुत वीडियो के जरिए देखिए आसिफ का यह अतरंगी जुगाड़! जिसके जरिए उन्होंने सभी प्रकार की मशीन की आवश्यकता को बंद कर दिया और अपने दिमाग के जरिए ही इस नये तरीके से काम शुरू कर दिया. स्त्रोत – पत्रिका रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *