जयपुर के स्टूडेंट ने इंस्टाग्राम में निकाली ये बड़ी गलती, फेसबुक से मिला 38 लाख का इनाम

जयपुर : जयपुर शहर के एक विद्यार्थी ने हाल ही में इंस्टाग्राम में एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल राजधानी के पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में BCA स्टूडेंट नीरज शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम में Bug (गलती) ढूंढ निकाला है.

इंस्टाग्राम के इस लूप फाइंड आउट में नीरज शर्मा ने इंस्टाग्राम की कमी बताते हुए टीम को सूचित किया है. बीसीए प्रथम वर्ष के इस विद्यार्थी नीरज शर्मा ने अपने खोजी और तेज दिमाग के जरिए बिना यूजर को मालूम चले ही इंस्टाग्राम पर थमनेल चेंज किया. यानी कि उन्होंने यह साबित किया कि इंस्टाग्राम पर बिना किसी यूज़र को पता चले ही थमनेल चेंज किया जा सकता है.

अर्थात् किसी भी इंस्टाग्राम आईडी की लॉगिन और पासवर्ड इंफॉर्मेशन के बगैर ही इंस्टाग्राम को थमनेल को बदला और उसमें फेरबदल किया जा सकता है. यहां सबसे खास बात यह है कि इंस्टाग्राम के इस लूप को खुद इंस्टाग्राम की टीम ने वेरीफाई करने में 3 माह का समय लगाया और पूरी जांच प्रक्रिया और प्रमाणों के साथ तीन महीनों की लंबी अवधि के बाद टीम ने छात्र नीरज शर्मा की खोज को सही ठहराते हुए प्रमाणित किया और उनकी सराहना करते हुए उनको सम्मानित भी किया.

सम्मान पत्र के साथ मिला 38 लाख का इनाम

जिसके पश्चात नीरज की इस उपलब्धि के बाद फेसबुक में अपने Hall Hope Fame Wall में साल 2022 की दूसरी पोजीशन नीरज शर्मा को प्रदान की. साथ ही उनके इस कार्य के लिए पुरस्कार स्वरूप उन्हें 38 लाख की धनराशि भी प्रदान करते हुए सम्मानित किया.

चेयरमैन ने की तारीफ

जिसके बाद पोद्दार ग्रुप के चेयरमैन डॉ आनंद पोद्दार ने विद्यार्थी नीरज शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के स्टूडेंट नीरज शर्मा का यह कारनामा अभूतपूर्व है. और हम सब इसकी सराहना करते हैं. हमारे विद्यार्थी को मिला यह इनाम पूरे संस्थान के लिए गौरव की बात है.

वहीं कॉलेज के आईटी हेड डॉ रुचिकर सक्सैना और असिस्टेंट प्रोफेसर शशिकांत शर्मा नीरज के बारे में बताया कि फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी नीरज शर्मा ने अपने जिज्ञासु स्वभाव और खुद ही दिमाग के चलते ही बीसीए में एडमिशन लिया. शुरू से ही एप्लीकेशन एरर खोजना और टेस्टिंग करना उनका शौक रहा है. और वह अन्य विद्यार्थियों से काफी अलग है. उनका दिमाग बेहद क्रिएटिव है.

उनके क्रिएटिव दिमाग का ही नतीजा है कि उन्होंने ऑल ओवर वर्ल्ड में फेसबुक की हॉल ऑफ फेम वॉल में अपना नाम दर्ज कराया है. वाकई यह एक गर्व की बात है और इस उम्र में उन्होंने जो कारनामा कर दिखाया है वह काबिले तारीफ है.

नीरज शर्मा के इस कारनामे पर उनके परिवार को भी गर्व है और सभी अपने बेटे पर फक्र महसूस करते हैं. वहीं अगर नीरज के पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे में चर्चा करें तो मिली जानकारी के अनुसार उनके पिता एक बिजनेसमैन है जबकि उनकी मां एक स्कूल टीचर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *