वीडियो वायरल : राजस्थान बाड़मेर के डॉक्टर की केजरीवाल ने की जमकर तारीफ़, जाने क्यों?

जयपुर : दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान के बाड़मेर के एक डॉक्टर की जमकर तारीफ की है. जिसके बाद से ही यह वाकिया चर्चा का विषय बना हुआ है. यूं तो तारीफ पाने वाला डॉक्टर एक सामान्य इंसान है लेकिन उसका काम और उसे कहीं अलग है. और यही वजह रही है कि अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉल के जरिए इस व्यक्ति से बात की और पूरी बातचीत का वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से ट्वीट भी किया है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और उसके बाद से ही वीडियो जब करो वायरल हो गया. बता दें कि इन डॉक्टर का नाम डॉक्टर भरत सरन है. जिन्हें कुछ ही घंटों में हजारों लोग जानने लगे हैं और डॉक्टर की तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर इसी प्रकार से अन्य लोग भी काम करना शुरू कर लें. तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता.

क्या कमाल करते हैं यह डॉक्टर साहब ?

राजस्थान के बाड़मेर के डॉक्टर भारत सरन ‘फिफ्टी विलेजर्स’ नाम की एक संस्था चलाते हैं. जिसमें वह हर साल गरीब परिवार से तालुकात रखने वाले 50 बच्चों को फ्री में मेडिकल की तैयारी कराते हैं. यहां डॉक्टर साहब हर साल गरीब परिवारों के 50 बच्चों को फ्री में मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं.

और उनकी संस्था के जरिए कई बच्चों का मेडिकल में जाने का सपना पूरा हुआ है. इस विषय में डॉक्टर कहते हैं कि मेडिकल की शिक्षा के लिए कोई भी उत्तम व्यवस्था नहीं है और इसके लिए चारों तरफ व्यवसाय चल रहे हैं. कई बच्चे पढ़ना चाहते हैं मगर उनके पास साधन नहीं है. ऐसे में अगर अभाव ग्रस्त बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वह काफी अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं.


बता दें कि डॉ भरत शरन द्वारा पढ़ाए गए अब तक तक 65 बच्चे मेडिकल में सिलेक्ट हो चुके हैं. जो विभिन्न राज्यों में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं मेडिकल के अलावा अन्य कई बच्चों का कई क्षेत्रों में सिलेक्शन हुआ है और वह नौकरी कर रहे हैं.

स्पष्ट है कि डॉ भरत जी का यह कदम बेहद सराहनीय है और भारत जैसे देश में हमें इनके जैसे हीरो की बेहद आवश्यकता है. ऐसे व्यक्ति ही हमारे समाज के वास्तविक स्तंभ है और वाकई हमारे समाज को हजारों डॉ भरत की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *