Lucky Plants:— वास्तु शास्त्र में ऐसे कई पौधों और पेड़ों के बारे में बताया गया है जो सौभाग्य और धन को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. यह एक प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रसारित करते हैं जिससे कि घर में खुशहाली बनी रहती है और ऐसी ऊर्जा व्यापक होती है कि आपके घर की आमदनी जरूर बढ़ती है.
यूं तो हम कई प्रकार के पौधे लगाते हैं तो क्यों ना एक बार इन्हें भी लगाया जाए! ताकि आपके घर की सुख समृद्धि में जरूर वृद्धि हो. इसीलिए आज हम आपको आपको कुछ सामान्य मान्यताओं आधार पर जानकारी देने जा रहे हैं.
तुलसी
तुलसी को सकारात्मक ऊर्जा प्रसार करने वाली और धन की देवी माना गया है जो हिंदू धर्म में पूजनीय है. तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. अगर हम अपने घर की उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का हरा भरा पौधा रखते हैं तो यह हमारे घर में समृद्धि बढ़ाता है.
मनी प्लांट
इस पौधे का नाम सुनकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हमारे घर में धन-धान्य बनाने वाला है. विशेष तौर पर हमारे घर की बालकनी में इसे उत्तर दिशा में लगाया जाना काफी शुभ माना गया है. वहीं अगर इसकी बेल नीचे से ऊपर जाती है तो यह वाकई काफी अच्छा है.
एरेका पौधा
एरेका पाम ट्री को भी काफी शुभ माना गया है जो घर की सुंदरता बढ़ाता है. साथ घर में धन धान में वृद्धि करता है इसके अलावा यह घर में सदस्यों की सेहत बनाए रखने में भी बेहतर है.
नौबजिया पौधा
इस पौधे का लगाया जाना भी काफी शुभ माना गया है जो हमारे घर की सुंदरता तो बढ़ाता ही है साथ में घर की समृद्धि में भी वृद्धि करता है. इसके रंग बिरंगे फूल वाकई बेहद खूबसूरत लगते हैं जो घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को प्रसारित करते हैं.
क्रसुला प्लांट
पौधे के विषय में कहा जाता है कि यह पैसों को चुंबक की तरह खींचता है. वहीं अगर आप के घर में बेहद धन हानि हो रही है तो बालकनी में इसे लगाए जाने से आपके घर में पैसों की आवक बढ़ती है और धन हानि रुकती है.