हमारे देश में कई ऐसी चीजें हैं जो अपनी अपने अतरंगी अंदाज की वजह से ज्यादा फेमस हो जाते हैं. देखा जाए तो यह सामान्य दुकानों की भांति ही होती है जिनमें खाने-पीने या अन्य किसी प्रकार की चीजें मिलती है लेकिन यहां कुछ लोग अपना अनोखा दिमाग लगाकर इनका ऐसा नाम रख देते हैं कि उसी नाम के चलते वह बेहद पॉपुलर हो जाते हैं.
कहीं ना कहीं इनका सबसे अलग नाम ही इनकी फेमस होने की वजह होता है और यही इनके बड़े हुए कारोबार का कारण भी बन जाता है. अधिकतर लोग अपनी किसी भी दुकान या जगह का नाम रखने के लिए खूब सोचते समझते हैं और ऐसा नाम चुनते हैं जो सबसे अच्छा हो.
लेकिन कई बार इस खोजबीन में कुछ लोग ऐसा नाम रख बैठते हैं जिसे सुनकर एक बार हमारी हंसी छूट जाए. तो आइए चर्चा करते हैं कुछ फनी दुकानों के नाम के बारे में जो बेहद पॉपुलर है.
घमंडी लस्सी
आज तक आपने घमंडी लोग देखे होंगे लेकिन यह एक ऐसी दुकान है जिनकी लस्सी ही घमंडी है. हालांकि इस दुकानदार ने क्या सोचकर ऐसा नाम रखा होगा यह भी एक ताज्जुब की बात है!
भूतिया हलवाई
यह राजस्थान के अजमेर में स्थित एक दुकान है जो अपने अतरंगी नाम के चलते काफी प्रचलित हो रही है. कुछ लोग यह भी कहते हैं कि इस दुकान में पहले भूत मिठाई बना कर चले जाते थे हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं लगती!
बेवफा चायवाला
अधिकतर प्रेमिया प्रेयसी एक दूसरे को बेवफा कह कर पुकारते हैं. लेकिन इन चाय वाले भैया ने अपने आप को ही बेवफा कह दिया है. शायद लगता है कि इनके मालिक ने किसी से तगड़ी बेवफाई की है.
चोर बनिया की दुकान
जब कोई दूसरा हमें चोर कह दे तो हमारे जहन में कांटा चुभ जाता है. लेकिन दुकान वाले भैया ने अपने आप को ही चोर करार दिया है और यहां तक कि यह नाम भी छपवा लिया है.
कोरोना
जहां कोरोना के नाम से लोगों को नफरत हो चुकी है और अधिकतर लोग इससे दूर भागना चाहते हैं वहीं इस कपड़े की दुकान वाले ने अपनी दुकान का नाम कोरोना रखा है.
जख्मी जूतों का हस्पताल
अधिकतर मोची जूते ठीक करने का काम करते है लेकिन इन मोची साहब ने अपने आप को जूतों का डॉक्टर बताते हुए जख्मी जूतों का अस्पताल ही खोल दिया है. अब अगर आपके जूते को भी कोई चोट लग जाए या फिर वे किसी गंभीर हालत में हो तो यहां आप उन्हें एडमिट करा सकते हैं.
खराब से खराब चाय
जहां हर कोई अपने स्वाद की तारीफ बटोरना चाहता है वहीं इन भाई साहब ने अपनी चाय को पहले से ही खराब करार कर दिया है. यहां तक कि उन्होंने अपनी दुकान पर ऐसा स्लोगन लिखा है मानो किसी की भी हंसी छूट जाए. ऐसे में अगर आपको यहां की चाय खराब लगती है तो शायद आप उसकी शिकायत भी नहीं कर सकते क्योंकि यह पहले से ही लिखा हुआ है.
ठग्गू के लडडू
इस दौर में जहां हर कोई अपने आप को सीधा और शरीफ घोषित करने का प्रयास करता है वहीं दुकान के मालिक ने अपने आप को ठग्गू कह कर यह साबित कर दिया है कि वह हर किसी को ठगने का काम करता है. वहीं उन्होंने अपनी दुकान पर लिख रखा है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं.
लादेन चायवाला
यूं तो ओसामा बिन लादेन एक आतंकवादी था और उस से लोग डरते थे लेकिन इन चाय वाले भैया ने सरेआम अपने आप को लादेन घोषित किया हुआ है. इसीलिए यहां चाय पीने वालों के हिम्मत की दाद तो देनी ही पड़ेगी.
पॉटी रेस्टोरेंट
यह नाम रखने वाले को वाकई तालियां बजाकर सम्मान देना चाहिए. यहां तक कि उसने ऐसा अतरंगी नाम रखने के साथ ही साथ नीचे लिखा है प्योर वेज, जो कि इस नाम को और ज्यादा मजेदार बनाता है.